Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के पवित्र अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्रीराम की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने सुंदरकांड पाठ (Sunderkand Path) किया और भंडारे में शामिल हुईं. इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया. 


सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी दिल्ली में शोभायात्रा निकाल रहे हैं. सोमवार को पार्टी सभी विधानसभाओं क्षेत्रों में भगवान राम और हनुमान से जुड़ा बड़ा आयोजन कर रही है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र यानी ग्रेटर कैलाश में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा को उन्होंने खुद लीड किया. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से पूरी दिल्ली में शोभा यात्रा के अलावा, सुंदरकांड पाठ, भजन और भंडारे जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी है. 


जय सिया राम 🙏🏻

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर शिक्षा मंत्री @AtishiAAP जी द्वारा श्री राम पूजन व स्तुति की गई।

आज भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली में AAP शोभा यात्रा, सुंदरकांड पाठ और लंगर का आयोजन कर रही है। pic.twitter.com/5gcU8zMxNq


— AAP (@AamAadmiParty) January 22, 2024                                                    


राजधानी में उत्साह का माहौल


दरअसल, सोमवार सुबह से रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुबह से देशभर के लोगों में उत्साह का माहौल है. इस कार्यक्रम के तहत जहां अयोध्या में पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक क्षेत्र में पूजा अर्चना और शोभायात्रा निकालने में व्यस्त हैं. दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से भी सोमवार को पार्टी प्रदेश हेडक्वार्टर में सुंदरकांड पाइ का आयोजन किया गया.


दिल्ली पुलिस ने प्रेम विवाह धोखाधड़ी मामले में बंगाली बाबा को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश