Delhi: अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दिल्ली बीजेपी की सचिव बांसुरी स्वराज भी शामिल हुईं. इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरे देश का माहौल अच्छे के लिए बदल गया है. मेरा दिल बहुत खुश है. मैं इस दिन का श्रेय स्वर्गीय अशोक सिंघल को दूंगी. 500 साल की ये लड़ाई हमारी संस्कृति, हमारे गौरव, हमारे अस्तित्व के लिए थी.
बांसुरी स्वराज ने कहा, "रोम-रोम राम मय है. पूरे देश का वातावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राम मय है. मन प्रफुल्लित हो उठा है. मेरा नमन सभी कार सेवकों, संत-महात्माओं और स्वर्गीय अशोक सिंघल को, जिनके कारण आज ये सब संभव हुआ. मैं कहूंगी कि 550 साल की भारत और सनातन धर्म की अस्मिता का सवाल था, ये स्वाभिमान का प्रश्न था, ये हमारे अस्तित्व की लड़ाई थी, जिसका आज बहुत सुखद समापन हुआ है. जैसे प्रधानमंत्री ने कहा कि राम से राष्ट्र चेतना की तरफ अब भारत का एक विकसित भारत बनाने का संकल्प यहां से हर नागरिक को लेकर चलना है."
रामलला की अभिजीत मुहूर्त में हुई प्राण प्रतिष्ठा
गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि के बीच हुई. पांच साल पुरानी रामलला की भव्य पांच फीट ऊंची प्रतिमा का आखिरकार दुनिया के सामने अनावरण किया गया. यह समारोह शंखनाद और हेलीकॉप्टर से मंदिर पर फूलों की वर्षा के बीच पूरा हुआ.