Delhi News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेंगे. सोमवार को पाटी सभी विधानसभाओं क्षेत्रों में भगवान राम-हनुमान से जुड़ा बड़ा आयोजन कर रही है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज कुछ देर में अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रेटर कैलाश में शोभा यात्रा निकालेंगे. शोभायात्रा को वह खुद लीड करेंगे. आप की ओर से शोभा यात्रा के अलावा, सुंदरकांड पाठ, भजन और भंडारे जैसे कार्यक्रमों का भी पूरी दिल्ली में आयोजन किया जा रहा है.
रविवार को सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पवित्र रामलीला भी देखा था. देश की सबसे प्रसिद्ध श्री राम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया था. श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार की ओर से 20 जनवरी से ही जारी है. आज रामलीला मंचन का अंतिम दिन है. इसमें भी आप के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे. सोमवार को भी पिछले दो दिनों तरह आईटीओ स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में शाम 4 से 7 बजे तक इसका आयोजन होगा.
रामलीला पर बीजेपी के रुख को बताया था दुखद
दो दिन पहले सौरभ यात्रा ने केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में रामलीला मंचन कराने की इजाजत न देने पर कहा था कि भगवान राम केवल बीजेपी के नहीं हैं. हमारी सरकार रामलीला का मंचन कराएगी. अब इसका आयोजन आईटीओ के प्यारेलाल सभागार में होगा. उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा भारत मंडपम में रामलीला मंचन की इजाजत न मिलने को बेहद दुखद करार दिया था. साथ ही कहा था कि बीजेपी वाले खुद को प्रभु श्रीराम का हितैशी बताते हैं, लेकिन उनके इस रवैये पार्टी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. हकीकत यह है कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोग भगवान श्रीराम की भव्य रामलीला का आनंद ले सकें.