सीएम आतिशी बोलीं, 'दिल्ली सरकार केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू करना चाहती है लेकिन...'
Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में जाएं, तो हर तरह का इलाज मुफ्त में किया जाता है. सरकार किसी को भी मुफ्त इलाज से वंचित नहीं करना चाहती.
CM Atishi On Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आयुष्मान भारत पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, दिल्ली सरकार हमेशा से यह सुनिश्चित करने में लगी है कि दिल्ली के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. हम आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए पहले से ही तैयार हैं लेकिन इसमें एक समस्या है जिसे हम हाई कोर्ट में भी उठा रहे हैं. समस्या यह है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और आयुष्मान भारत योजना में कई विरोधाभास हैं.
उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में जाएं, तो हर तरह का इलाज मुफ्त में किया जाता है. डॉक्टर से परामर्श, दवाइयां, सर्जरी से पहले और बाद की देखभाल, अस्पताल में भर्ती सबकुछ फ्री है. यह सुविधा हर मरीज को मिलती है, चाहे वह किसी भी तबके का हो. वहीं, आयुष्मान भारत योजना में केवल 10-12 खास श्रेणियों के लोग ही इसके तहत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ ले सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा इसके अलावा आयुष्मान भारत में कई तरह की पाबंदियां हैं. जैसे अगर किसी के पास फ्रिज है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है. अगर किसी के पास दोपहिया, तिपहिया, या चारपहिया वाहन है, तो वह भी योजना का लाभ नहीं उठा सकता. यहां तक कि अगर किसी के पास पक्के मकान का मालिकाना हक है, तो उसे भी योजना से बाहर रखा गया है.
उन्होंने यह भी कहा एक और बड़ा अंतर यह है कि आयुष्मान भारत में प्रति परिवार प्रति साल सिर्फ 5 लाख रुपये तक का इलाज कवर होता है. अगर किसी मरीज का इलाज 10 लाख रुपये तक का होता है, तो परिवार को 5 लाख रुपये अपनी जेब से देने पड़ेंगे और अगर उसी परिवार में किसी और को इलाज की जरूरत पड़ी, तो उन्हें इस योजना का और कोई फायदा नहीं मिलेगा.
जबकि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में चाहे इलाज का खर्च 5 लाख हो, 10 लाख हो या 50 लाख, मरीज को सबकुछ मुफ्त में मिलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विरोधाभास एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि दिल्ली सरकार पहले से ही अपने अस्पतालों में हर तरह की मुफ्त चिकित्सा सुविधा दे रही है.
उन्होंने कहा आयुष्मान भारत की शर्तें दिल्ली की व्यवस्था से मेल नहीं खातीं. सरकार किसी को भी मुफ्त इलाज से वंचित नहीं करना चाहती. इसलिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए, जिसमें दिल्ली के लोगों को उनकी मौजूदा मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलती रहें और आयुष्मान भारत का फायदा भी मिल सके.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, एक दूसरे को घेरने की तैयारी में BJP और AAP, जानें क्या हैं मुद्दे?