Bageshwar Dham: बीजेपी के बाद अब AAP नेता भी हनुमंत कथा की तैयारियों में जुटे, रामलीला मैदान में किया भूमि पूजन
Bageshwar Dham Katha in Delhi: 5 जुलाई से शुरू होने वाली 3 दिवसीय हनुमंत कथा की तैयारियों का सिलसिला आज रामलीला मैदान में भूमि पूजन और भजन संध्या के साथ शुरू हो गया.
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्शटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड (Ramlila Maidan) में आगामी 05 से 08 जुलाई तक बहुचर्चित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियों की शुरुआत बुधवार को रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन और भजन संध्या के साथ हुई.
हनुमंत कथा के आयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर श्री श्री 1008 बालकानंद गिरी महाराज के साथ भाजपा सांसद मनोज तिवारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, अनिल वाजपेयी, भाजपा नेता नवीन जिंदल, पूर्व विधायक नितिन त्यागी, अनुष्ठान आयोजन समिति के सदस्य और आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षद उपस्थित रहे.
भूमि पूजन से तैयारियों की शुरुआत
05 जुलाई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय हनुमंत कथा के दौरान 03 दिवसीय यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं 07 जुलाई को बहुचर्चित दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जबकि 08 जुलाई को 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना तय हुआ है. उसी की तैयारियों के सिलसिले में आयोजक समिति ने रामलीला उत्सव ग्राउंड में भूमि पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया था. जिसके बाद से ही इस आयोजन की तैयारियों में वे जोर-शोर से जुट गए हैं.
बड़ी संख्या में कथा सुनने आते हैं श्रद्धालु
बता दें कि, पिछले दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का बिहार में तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें 10 लाख श्रोताओं की रेकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंची थी. इसके बाद उनका कार्यक्रम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात मे भी हुआ, जहां भी लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम सरकार के भक्त पहुंचे थे.जिसे देखते हुए दिल्ली के कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. जिसके लिए तैयारियां 14 जून को भूमि पूजन और भजन संध्या के साथ होगी.
कलश यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
तीन दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ होगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इस कलश यात्रा में कोई भी महिला शामिल हो सकती है, बशर्ते उन्हें इसके लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिये उन्हें नीचे दिए गए लिंक (https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeMWYVteOfzlfXz_D3oqnzRpDlczGDZM4oA8uQEg7TwwWsedQ/viewform) पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद उन्हें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर डाल कर फॉर्म को भर कर सबमिट करना होगा. बता दें कि कलश यात्रा में शामिल होने के इच्छुक को कलश, पीली साड़ी और नारियल लेकर आना होगा.
लोगों में दिख रहा है गजब का क्रेज
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर हैं, उनके लिए लोगों में जितना क्रेज देखा जा रहा है, उतना शायद ही किसी बाबा के लिए देखा गया होगा. बागेश्वर धाम सरकार सनातन धर्म को सर्वोपरि मानते हैं और उनका कहना है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है, जिससे सनातन धर्म की रक्षा हो सके. इसे लेकर बाबा आये दिन बयान भी देते रहते हैं जो लगतरा सुर्खियों में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के 1074 छात्रों ने पास की नीट की परीक्षा, अरविंद केजरीवाल बोले- 'बहुत खूब'