Bageshwar Dham in Delhi: मुंबई, रायपुर, उदयपुर, पटना, सूरत सहित कई शहरों में अपने दिव्य दरबार के जरिए देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर चुके बाबा बागेश्वर उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का दर्शन करने के लिए कल से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में उन्हें देखने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ है. इसके बाद उनका दिव्य दरबार 9 से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सजेगा, जहां 20 लाख से ज्यादा लोगों उनका दर्शन करने के लिए आने की उम्मीद है.


जहां गए वहां हुआ विवाद


यूपी में यह उनका पहला दरबार है. इससे पहले कानपुर में उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. यहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रमों को लेकर यह जानना भी जरूरी है कि उनका कार्यक्रम जहां भी होता है वहां पर 24 घंटे के अंदर किसी न किसी मुद्दे पर विवाद शुरू हो जाता है. मुंबई कार्यक्रम में भगदड़ मचने के बाद उन अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा तो रायपुर के उदयपुर में उन्होंने हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर जोर दिया था. रायपुर कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव चुनौती देते हुए कहा था कि वो रायुपर आ जाएं. यहां पर उनकी शंकाओं का समाधान मिल जाएगा. 


चमत्कार को मिली थी चुनौती


छत्तरपुर बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मार्च 2023 में उस समय देश और दुनिया में सुर्खियों में आ गए जब तमाम विरोध के बावजूद मुंबई में उनका दरबार सजा, लेकिन पहले ही दिन यहां पर इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ी की भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए हैं. खास बात यह है कि बाबा के दरबार का महाराष्ट्र कांग्रेस और अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने विरोध किया था. कांग्रेस ने उनसे मुंबई के मीरा रोड पर भी दरबार न लगाने की चेतावनी दी थी. इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सीएम एकनाथ शिंदे को एक लेटर भी लिखा था, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को मंजूरी न देने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में लिखा था कि महाराष्ट्र में अंधविश्वास फैलाने वाले लोग के लिए कोई जगह नहीं है. अंध श्रद्धा मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने बागेश्नवर सरकार पर अंधविश्वास फैलाने का भी आरोप लगाया. बाबा बागेश्वर को श्याम मानव ने चुनौती दी थी कि अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कार को मेरे सामने सही करके दिखाए तो मैं उन्हें 30 लाख रुपये का इनाम दूंगा. 


इसके बाद रायपुर में अपने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुंबई और नागपुर से मैं भागकर वापस नहीं आया था. अंधविश्वास का आरोप लगा चुनौती देने वाले हकीकत जानना चाहते हैं तो सस्ती लोकप्रियता पाने के बदले यहां आ जाएं. साथ ही ये भी कहा कि मैं कोई चमत्कारी नहीं है, न ही कोई ईश्वर हूं. मैं, एक साधारण इंसान हूं. हनुमान जी का भक्त हूं. हनुमान जी पर मुझे भरोसा है. मेरे गुरु का आशीर्वाद मुझ पर है. दरबार में जो संकेत मुझे मिलता है मैं वही कहता हूं. जिन्हें हमारे दरबार से दिक्कत है वो आकर देखें और जान लें. 


जातिवादियों पर उठाए थे सवाल


राजस्थान के उदयपुर में मार्च 2023 में आयोजित दिव्य दरबार के दौरान बाबा बागेश्वर ने देश में समय समय पर हिंदू मंदिर तोड़े जाने का मुद्दा उठाया था. राजस्थान सहित देश में जातिवादी बुराईयों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था​ कि भारत बहुत जल्द एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनेगा. साथ ही जातिवाद का समर्थन करने वालों की मंशा पर सवाल भी उठाए थे.


आरजेडी ने किया था खुला विरोध


बिहार की राजधानी पटना में मई 2023 में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम भी विवाद का विषय बना था. यहां पर उनके कार्यक्रम को आरजेडी और जेडीयू नेताओं ने खुलकर विरोध किया था, लेकिन बीजेपी नेताओं के खुलकर कार्यक्रम का समर्थन करने और दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा खुद कार चलाकर पटना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के बाद आरजेडी नेता बैकफुट पर आ गए थे. यहां पर धीरेंद्र शास्त्री ने बिना लिए आरजेडी और जेडीयू के कुशासन पर निशाना साधा था. साथ ही लोगों से हिंदू राष्ट्र के लिए आगे आने की अपील की थी. पटना कार्यक्रम का बदसूरत चेहरा उस सयम सामने आया जब बाबा के वहां से विदा होते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीरों पर पटना में कालिख पोत दी. 


हिंदुओं से तिलक लगाने की अपील


इसके बाद मई 2023 में ही गुजरात के सूरत सहित अलग-अलग शहरों में उनके कार्यक्रम हुए. सूरत कार्यक्रम में पहले दिन धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया था. बाबा बागेश्वर ने कहा​ था कि जिस दिन गुजरात में...भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे, उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा. भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया था. 


दिल्ली में भी दे दिया ये बयान


अब यानी कल से जारी दिल्ली दरबार के पहले दिन उन्होंने यह बयान देकर कि फ्री में मिली हर चीज खतरनाक होता है, उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को नाम लिए बगैर निशाने पर ले लिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार  फ्री में बिजली-पानी सहित कई योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को फ्री में मुहैया करा रही है, जिससे दिल्ली सरकार के खजाने पर अनावश्यक खर्च का दबाव बढ़ा है. इसके बाद दिल्ली से लगे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 168 में बाबा बागेश्वर को 9 से 16 जुलाई तक कार्यक्रम है. इस दौरान दिव्य दरबार, कलश यात्रा सहित कई मुद्दों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित होने हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है. 


सिद्ध पीठ है बागेश्वर धाम  


बता दें कि एमपी के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में “बागेश्वर धाम” है. यह स्थान हनुमान जी की दिव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इस स्थान को कई तपस्वियों की दिव्य भूमि माना जाता है. वर्तमान में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुनिया भर में चर्चा में हैं. बागेश्वर धाम महाराज एक अर्जी के माध्यम से लोगों की समस्या सुनते हैं. छत्तरपुर के लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से संबोधित करती है. बताया यह भी जाता है कि बागेश्वर धाम चंदेल राजाओं के समय का प्राचीन सिद्ध पीठ है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा भी यहां दरबार लगाते थे.


यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने AAP पर साधा निशाना! बोले- 'कई बार फ्री में मिलने वाली चीजें बहुत घातक...'