Bageshwar Dham: जूठी चाय पीने से बदल गई जिंदगी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद बताई ‘नालायक’ से ‘बागेश्वर धाम सरकार’ बनने की कहानी
बहुचर्चित धर्मगुरु पंडित योगेंद्र शास्त्री उर्र्फ बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी चाय पीने की लत के बारे मेंं एक राज खोला है.यह भी स्पष्ट किया है कि वह केवल सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ हैं.
MP News: 'बागेश्वर धाम सरकार' के नाम से चर्चित आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना एक राज खोला है. उन्होंने चाय पीने की अपनी लत के बारे कहा कि जूठी चाय ने उन्हें 'नालायक' से 'बागेश्वर धाम सरकार' बना दिया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पूरी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि उन्हें अदरक वाली चाय बहुत पसंद है.
चाय से जड़ी है बाबा गुरु की याद
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि चाय से उनकी याद जुड़ी हुई है. उनके दादा गुरु बहुत बड़े संत थे. वे बहुत कम बोला करते थे. उन्हें भी अदरख वाली चाय पसंद थी. बचपन में जब ताउ-चाचा के मिलाकर वे सभी 10 भाई उनके पास जाते थे तो दादा गुरु अपनी आधी पी हुई चाय उनको पीने के लिए दे देते थे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें ये लगा कि मैं नालायक से 'बोलने लायक' गुरु के इस प्रसाद के कारण हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बालक को अपनी परंपरा छोड़नी नहीं चाहिए चाहे वह किसी भी लेबल पर पहुंच जाए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुरु से शुरू जिनका जीवन हुआ उसे कुछ भूलना नहीं चाहिए, इसलिए वे भी नहीं भूले. उन्होंने यह भी कहा कि चाय बुरी आदत है.
किसी धर्म के नहीं, सनातन धर्म का विरोध करने वालों के विरोधी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चाय पर अपने दादा गुरु का लिखा एक श्लोक भी सुनाया. उन्होंने कहा कि चाय और चाह दोनों जीवन में जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिससे ईश्वर की याद आए वह बुरी चीज भी अच्छी है. जिस व्यक्ति में ईश्वर को पाने की चाह जाग गई वह व्यक्ति एक नंबर का होता है. उन्होंने कहा कि वह किसी धर्म के विरोधी नहीं जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, वह उनके विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि वह जातिवाद के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बना दें तो जातिवाद खत्म हो जाएगा. पंडित शास्त्री ने यह भी कहा कि धर्म सिर्फ सनातन है बाकि सारे धर्म नहीं सिर्फ पंथ हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो को बताया फर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके दरबार में आकर अर्जी लगाने से जुड़े वीडियो पर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि ये किसी ने गलत वीडियो बनाकर डाला है. प्रधानमंत्री कभी उनके दरबार में नहीं आए. वह ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. बीजेपी के अन्य नेताओं के दरबार में हाजिरी लगाने वाले वीडियो को उन्होंने सही करार दिया.
ये भी पढ़ें :-MP: भारतीय रेलवे ने 'बजरंगबली' को कटघरे में कर दिया खड़ा! नोटिस जारी कर दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, जानें मामला