Delhi: संसद के सामने युवक ने खुद को लगाई थी आग, अब इलाज के दौरान मौत, इस वजह से उठाया था कदम
Delhi News: यूपी के बागपत निवासी युवक जितेंद्र ने 25 दिसंबर को दिल्ली के रेल भवन के सामने खुद को आग के हवाले कर लिया था. उसे इलाज के लिए आरएमएल (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Delhi Latest News: दिल्ली में अति सुरक्षित इलाका रेल भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक की शुक्रवार (27 दिसंबर) को मौत हो गई. 25 दिसंबर के दिन दोपहर के समय युवक ने खुद को आग (Fire) हवाले कर लिया था. इस घटना के बाद उसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया गया था.
गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात युवक की आरएमएल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बीती रात अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि 25 दिसंबर को दोपहर के वक्त बागपत के रहने वाले जितेंद्र ने अपने आप को आग के हवाले कर लिया था. इस घटना में पीड़ित युवक 95 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था.
'किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी से परेशान था युवक'
युवक द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने की इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने 25 दिसंबर को बताया था कि यूपी के बागपत निवासी युवक जितेंद्र ने रेल भवन के गोल चक्कर पर खुद को आग लगा ली. लोकल पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ आम लोगों की सहायता से तत्काल आग बुझा दी. उसके बाद गंभीर रूप से आग में झुलसे युवक को आरएमएल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
दिल्ली पुलिस ने उस दिन आशंका जाहिर की थी कि संभवत: पीड़ित की यूपी में किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस शख्स को अस्पताल के लिए रवाना करने के बाद घटनास्थल का जायजा किया और सैंपल भी जुटाए थे.
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना की सूचना दमकल कर्मियों को 25 दिसंबर दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर कॉल के जरिए मिली थी. कॉलर ने युवक द्वारा आग लगाने की बात कही थी.