Delhi: बजरंगी करेंगे देशभर में हनुमत शक्ति का जागरण, VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दावा
Hanumat Shakti Jagran: वीएचपी के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा कि कांग्रेस का बजरंग दल विरोधी रुख हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है.
Delhi News: देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस (Congress) के नेताओं द्वारा बजरंग दल (Bajrang dal) की तुलना पीएफआई (PFI) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से करने के विरोध में बीएचपी और बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता देशभर में जन जागरूकता अभियान चलांगे. इस योजना के तहत नौ मई को देश भर में 'कुमति निवार सुमति के संगी' पाठ किया जाएगा. श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग हनुमत शक्ति का जन जागरण (Hanumat Shakti Jagran) करेंगे. साथ कांग्रेसियों को सद्बुद्धि देने के लिए बजरंगबली से प्रार्थना करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू विरोधी नेताओं द्वारा देश भक्त संगठन बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसी देशद्रोही व आतंकी संगठन से करते हुए इसे प्रतिबंधित करने की बात करना बहुत ही अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस रुख से हिंदू समाज आहत है. हिंदू समाज के लोग इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक कांग्रेस को सिखाएंगे.
लोगों से वीएचपी की मुहिम में शामिल होने की अपील
मिलिंद परांदे ने कहा कि देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ-मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अन्य प्रकार के सेवा कार्यों में लगा बजरंग दल व इसके कार्यकर्ता, उन नेताओं को आतंकी नजर आ रहे हैं। इसलिए 9 मई को देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि देश भर में हजारों स्थान और होने वाले इस हनुमान चालीसा कार्यक्रम के शामिल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे, जिससे उन सभी लोगों को जवाब मिल सके जो बजरंग दल जैसी देश भक्त संगठन को देशद्रोही बता रही है।
यह भी पढ़ें: Nangloi Murder Case: साले की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस को बताई मर्डर की हैरान करने वाली कहानी