दिल्ली के मीना बाजार में एक बकरे की कीमत 10 लाख रुपये है. यानी बकरे की कीमत एक छोटे कार से भी ज्यादा है. बकरीद पर दिल्ली के बाजार में रौनक दिखाई दे रही है. 25 हजार से लेकर इससे ज्यादा तक के बकरे मार्केट में बिकने के लिए तैयार हैं. 10 लाख के बकरे के मालिक मोहम्मद तालीम का कहना है कि ये दुर्लभ बकरे बेशकीमती हैं क्योंकि इन पर अल्लाह का नाम लिखा है. बकरे को खरीदने के लिए मुंबई से 10 लाख रुपये की बोली लगी है लेकिन हमने कोई फिक्स रेट तय नहीं की है. उन्होंने कहा कि जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उस कीमत पर बकरे को बेचा जाएगा. 


नस्ल और साइज से तय होती है कीमत


बकरे की कीमत उसके आकार और नस्ल के हिसाब से तय होती हैं. बाजार में एक जोड़े बकरे की कीमत एक से दो लाख रुपये तक है. तालीम ने कहा कि 17 जून तक हम सभी बकरे बेच देंगे और ईद मनाने के लिए अपने घर लौट जाएंगे.


शाकिर हुसैन नाम के एक व्यापारी मेवात से 100 बकरे लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. वो हर साल यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि 14 महीने से कम उम्र के बकरे की कुर्बानी नहीं होती है. उन्होंने बताया कि 100 में से अब तक 30 बकरे बिक चुके हैं. यहां हर दिन छह से सात ट्रक में 150 से 200 बकरे आते हैं.


अल्लाह रखा और ऋतिक भी बिकने को तैयार


शाकिर ने बताया कि जिन बकरों की कीमत 25 हजार से 40 हजार के बीच होती है वो जल्दी बिक जाते हैं. लाख की कीमत वाले बकरे बहुत कम होते हैं लेकिन उन्हें भी कोई न कोई खरीद ही लेता है. बकरों के नाम अल्लाह रखा और ऋतिक हैं. इनके मालिक शाहरुख खान ने बताया कि दो साल के ऋतिक की कीमत दो लाख रुपये रखी गई थी लेकिन मोलजोल के बाद इसे 1.25 लाख में बेचा गया.


16 जून को UPSC की परीक्षा, दिल्ली मेट्रो के इन रूट पर सुबह 6 बजे से शुरु होगी सेवा