Abhinav Arora Viral Video: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में बाल संत अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य के मंच पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर दावा किया जा है कि इस वीडियो में स्वामी रामभद्रचार्य ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतर जाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच सोमवार को अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ मथुरा की कोर्ट पहुंचे.
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें यूट्यूबर्स की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं. वहीं इन दिनों अभिनव लगातार अलग-अलग टीवी चैनलों पर अपने वायरल वीडियो, ट्रोलिंग और उनको मिल रही धमकियों के बारे में बात कर रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने अभिनव अरोड़ा से बातचीत कर उसने तीन सामान्य प्रश्न पूछे, जिसका जवाब वो नहीं दे पाए. आइए जानते हैं एबीपी न्यूज ने अभिनव से क्या सवाल पूछे और उन्होंने इसका क्या जवाब दिया.
एबीपी न्यूज़ ने अभिनव अरोड़ा से पूछे ये तीन सवाल
1- भगवान कृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने दिया था?
अभिनव का जवाब: शिव ने
यह उत्तर गलत है क्योंकि चक्र परशुराम जी ने दिया था.
2- कृष्ण नाम का अर्थ क्या है?
अभिनव का जवाब: कष्ट को हरने वाला
यह उत्तर गलत है क्योंकि कृष्ण का अर्थ श्याम या काला होता है.
3- भगवान कृष्ण का पूरा नाम क्या है?
अभिनव का जवाब: कृष्ण है
यह उत्तर गलत है क्योंकि भगवान कृष्ण का पूरा नाम श्री कृष्ण वासुदेव है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की धार्मिक सभा में मौजूद थे. इस वीडियो में दिख रहा है कि कोई व्यक्ति स्वामी रामभद्राचार्य से कुछ बात कह रहा था. इसी बीच अभिनव अरोड़ा जाकर स्वामी रामभद्राचार्य के पास खड़े हो गए और जयकारा लगाने लगे.
ऐसे में स्वामी रामभद्राचार्य को यह बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, "नीचे उतारिए इनको मेरी भी मर्यादा है." रामभद्राचार्य का अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद अभिनव ने रामभद्राचार्य की डांट को लेकर एक वीडियो जारी किया था. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि वह गुरु हैं. क्या कोई गुरु किसी शिष्य को डांट भी नहीं सकता, क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा.
उन्होंने कहा कि गुरु की डांट में भी आशीर्वाद होता है. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. साथ ही अभिनव ने उस वीडियों में दावा किया था कि बाद में वह रामभद्राचार्य से मिले थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. अभिनव ने कहा कि उनके खिलाफ आखिर सोशल मीडिया पर गलत बातें क्यों फैलाई जा रहीं हैं. वह इसका विरोध करते हैं.