Delhi Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पश्चिमी दिल्ली से 'आप' के 2019 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे बलबीर सिंह जाखड़ (Balbir Singh Jakhar) मंगलवार (5 मार्च) को बीजेपी में शामिल हो गए. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाखड़ ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी तक पहुंच रही हैं.
बलबीर सिंह जाखड़ ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बलबीर जाखड़ का अपनी पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री की नीतियों का जिक्र करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. बता दें कि इस बार दिल्ली में बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर चेहरे बदल दिए हैं.
बलबीर सिंह जाखड़ ने की पीएम की नीतियों की तारीफ
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बलबीर सिंह जाखड़ को न केवल सीट जीतने वाले बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा से छह लाख से अधिक वोट कम मिले थे, बल्कि वे कांग्रेस के महाबल मिश्रा के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे. जाखड़ ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं को हमेशा आगे रखा जाता है और प्रधानमंत्री की कल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी तक पहुंच रही हैं.
बीजेपी ने दिल्ली में बदल दिए कई चेहरे
वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लोग समाज के हर वर्ग को बढ़ावा देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं और पिछले 10 सालों में महिलाओं को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. बीजेपी ने इस बार दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को भी मैदान में उतारा है. पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली से टिकट दिया है. हालांकि मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से इस बार फिर से मौका दिया गया है. उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है. बीजेपी ने इस बार मीनाक्षी लेखी, डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, परवेश सिंह वर्मा को टिकट नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें:
Farmers Protest: आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, जानें- क्या है पुलिस की तैयारी?