Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली जल बोर्ड को एसी-22 बल्लीमारान में नालियों की पूरी तरह से सफाई और गाद निकालने के लिए सुपर सकर मशीनें लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने क्षेत्र में जल भंडारों को भी साफ करने के भी निर्देश दिए ताकि निवासियों को नियमित रूप से स्वच्छ पानी मिल सके. मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि बल्लीमारान विधानसभा के अलग-अलग कटरों में 6.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.


मंत्री इमरान हुसैन ने डीयूएसआईबी अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के सभी कटरों का फिजिकल निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया ताकि सभी स्थानों पर विकास कार्य तेजी से किए जा सकें. मंत्री ने डीयूएसआईबी अधिकारियों को क्षेत्र के अलग-अलग कटरों में रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया.


पानी की पाइपलाइन बदलने के काम की भी समीक्षा


मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे पानी की पाइपलाइन बदलने के काम की भी समीक्षा की और अधिकारियों को क्षेत्र में पानी की जरूरतों को देखते हुए काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. मंत्री ने बताया कि 1.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पानी की पाइपलाइन बदलने और ड्रेनेज के रखरखाव का काम भी किया जा रहा है.


मंत्री ने डीजेबी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रामनगर, क़ुरैश नगर से सटे इलाकों में क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों के स्थान पर नई पानी की पाइपलाइनें बिछाएं ताकि स्थानीय निवासियों को पानी की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.


आरएमसी और ड्रेनेज सिस्टम सुधार कार्यों का भी जायजा


खाद्य-आपूर्ति मंत्री ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में एमएलएएलएडी फण्ड के तहत 95 सड़कों और गलियों में आरएमसी और ड्रेनेज सिस्टम सुधार कार्यों का भी जायजा लिया जो लगभग 11.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किये जा रहे हैं. बैठक के दौरान एमसीडी के इंजीनियरों ने मंत्री को अवगत कराया कि सभी स्थानों पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कई साइटों पर सुधार कार्य पूरा भी हो चुका है.


बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र की घनी आबादी और विकास कार्यों के महत्व को देखते हुए मंत्री (खाद्य-आपूर्ति) ने एमसीडी इंजीनियरों को निर्धारित समय में काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए.


केजरीवाल के मार्गदर्शन में बल्लीमारान में विकास कार्य जारी


खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट, कटरा में विकास कार्य, बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने, सड़क-गलियों निर्माण एवं मरम्मत, पानी की पाइपलाइन ,सीवर लाइन कार्य, बरात घर, कम्युनिटी सेंटर एवं चौपाल निर्माण आदि विकास कार्य तेजी से से किए जा रहे हैं. मंत्री ने डीजेबी अधिकारियों को आरडब्ल्यूए के परामर्श से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और जल निकासी के रखरखाव का काम करने का भी निर्देश दिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री के नीचे दर्ज हुआ पारा, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी