Bangladesh Crisis Latest News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में कई दिनों से सियासी रस्साकशी जारी है. बीते दिनों शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. आरक्षण खत्म करने की मांग से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया, इसमें कई लोगों की जान चली गई. इस हिंसा के बाद बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ होने लगे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी वहां के अल्पसंख्यक समुदाय विशेष रुप से हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. 






आप सांसद ने सरकार से की ये मांग
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के साथ किसी भी प्रकार की कोई हिंसा या घटना होती है तो इस पर निश्चित रुप से भारत सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल वहां के सेना अध्यक्ष से बात करनी चाहिए. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद के कल राज्यसभा में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए आप सांसद ने कहा, "विदेश मंत्री ने अपने कल के बयान में तीन बातों का उल्लेख किया. जिसमें उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो भी भारतीय फंसे हैं, सरकार उन्हें निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है."


विदेश मंत्री के पर संजय सिंह ने क्या कहा?
संजय सिंह ने आगे कहा, "विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी बताया कि वह पर जो अल्पसंख्यक हैं उन पर हमले की खबरें आ रही हैं, लेकिन वहां (बांग्लादेश) में बहुत सारी ऐसी संस्थाएं जिन्होंने उनके रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी ली हैं." उन्होंने कहा, "मैं देश की सरकार और विदेश मंत्री से ये अपक्षा करता हूं कि वह बांग्लादेश की सरकार चाहे वह जिस भी हालत में हो, चाहे वह अंतरिम सरकार हो सेना अध्यक्ष हों, उनसे बात करके यह सुनिश्चित करें कि हिंदुओं पर किसी भी प्रकार का हमला न हो."


ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की जीत पर प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'सभी को याद है कि बृजभूषण सिंह...'