Bangladesh Crisis Latest News: बांग्लादेश के हालात को लेकर केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. यह बैठक संसद भवन परिसर में हुई. इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और जेपी नड्डा मौजूद हैं. वहीं अन्य राजनीतिक दलों की बात करें तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, डीएमके से टी आर बालू, सपा से रामगोपाल यादव, टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय, बीजेडी से सस्मित पात्रा सहित लोकसभा और राज्यसभा में कई राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स बैठक में शामिल हुए.


वहीं इस बैठक में आम आदमी पार्टी के किसी नेता को नहीं बुलाया गया था. इस पर आप सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. संजय सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इसपर निर्भर नही करता के प्रधानमंत्री किस से खुश है या नाराज है, इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को ना बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है.



संजय सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर सरकार को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए. लेकिन, बांग्लादेश के विषय पर हुई सर्वदलीय बैठक में एक राष्ट्रीय पार्टी को न बुलाना सरकार की अगंभीरता को दर्शाता है. AAP एक राष्ट्रीय पार्टी है और हमारे 13 सांसद हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री हमारी पार्टी को पसंद नहीं करते हैं और इसलिए हमें इस सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया."


विदेश मंत्री ने बांग्लादेश की स्थिति की जानकारी दी


बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी और सभी दलों के सर्वसम्मत समर्थन के लिए उनकी सराहना की. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जयशंकर ने संसद भवन में हुई बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं. विदेश मंत्री ने लिखा, “आज संसद में एक सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान जताए गए सर्वसम्मत समर्थन और तालमेल के लिए सभी दलों की सराहना करता हूं.”


बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं. बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की.