Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर BJP नेता कपिल मिश्रा का बड़ा बयान, 'वो मंदिरों को...'
Bangladesh Crisis News: बांग्लादेश हिंसा को लेकर तमाम बीजेपी-कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हमला बोला है.
Bangladesh Crisis Latest News: बांग्लादेश में 'तख्तापलट' के बीच हो रही हिंसा पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. कपिल मिश्रा ने कहा है याद रखना, जो भी ये कह रहा है कि भारत में बांग्लादेश जैसा हाल करेंगे, वो मंदिरों को जलाने और हिंदुओं को मारने की बात कर रहा है. बता दें कि बांग्लादेश हिंसा पर तमाम बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.
‘हिंदुओं को वापस लाया जाए’
इसके अलावा राजस्थान के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की बांग्लादेश में छिड़ी हिंसा के बीच प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जितने भी बांग्लादेशी भारत में रह रहे हैं, उन्हें डिपोर्ट किया जाए और जितने भी हिंदू बांग्लादेश में हैं, उन्हें वापस भारत लाया जाए. इससे कि वो परेशान न हो.
कांग्रेस नेता की भी आई प्रतिक्रिया
बांग्लादेश में हुए तख्तापलट को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. खुर्शीद ने कहा बांग्लादेश जैसा हाल भारत में भी हो सकता है. भले ही ऊपर से सब सामान्य दिख रहा है. हम जीत का जश्न मना सकते हैं, लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि ये जीत 2024 की सफलता थोड़ी ही है. इससे ज्यादा करने की जरूरत है.
वहीं सलमान खुर्शीद के बयान पर निशाना साधते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि मोदी से नफरत करते-करते वे भारत से भी नफरत करने लगे हैं.
शेख हसीना को गिरफ्तार करने की भी उठी मांग
वहीं बांग्लादेश की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना को भारत द्वारा गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की जा रही है. उनका कहना है दोनों को अरेस्ट कर ढाका वापस भेजा जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट बार एसोशियेशन के अध्यक्ष एम महबूब उद्दीन की तरफ से ये मांग की गई है. उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों से अच्छा रिश्ता बनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में CM की जगह स्वतंत्रता दिवस पर कौन फहराएगा तिरंगा? अरविंद केजरीवाल ने जेल से LG को पत्र लिखकर बताया