बांग्लादेश पर सर्वदलीय बैठक में AAP को नहीं बुलाने पर संजय सिंह बोले, 'क्या राष्ट्रीय सुरक्षा...'
Sanjay Singh News: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि क्या अब सरकार ने अपनी नीति में भी बदलाव कर लिया है कि वह जिस पार्टी को पसंद नहीं करते हैं उनको सर्वदलीय बैठक में नहीं बुला रहे हैं.
Sanjay Singh On All Party Meet: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बांग्लादेश संकट को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में AAP के किसी प्रतिनिधि को नहीं बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी राजनीति हावी रहेगी?
संजय सिंह ने कहा, ''क्या अब सरकार ने अपनी नीति में भी बदलाव कर लिया है कि वह जिस पार्टी को पसंद नहीं करते हैं उनको सर्वदलीय बैठक में नहीं बुला रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों में पक्ष विपक्ष सबको एक साथ खड़े होने की आवश्यकता होती है.''
VIDEO | Here's what Delhi Minister and AAP leader Sanjay Singh said on MEA S Jaishankar apprising the Upper House of Parliament on the Bangladesh crisis and his party (AAP) not getting an invite to attend all-party meeting called by Centre over the issue earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2024
"He (S… pic.twitter.com/MHupVmWrNF
आप नेता संजय सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से बांग्लादेश संकट पर दिए बयान को लेकर कहा, ''उन्होंने (एस जयशंकर) वहां की स्थिति के बारे में बताया और क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में हमें सरकार का समर्थन करना होता है और चूंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए हमने कोई सवाल नहीं उठाया.''
विदेश मंत्री की बात को सारे विपक्ष ने ध्यान से सुना- संजय सिंह
आप सांसद ने आगे कहा, ''विदेश मंत्री एस जयशंकर का जो भी बयान था, सारे विपक्ष ने उसे ध्यान से सुना. लेकिन सबसे बड़ा अफ़सोस यह है कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर भी राजनीति हावी रहेगी? आज अगर सर्वदलीय बैठक हुई, आम आदमी पार्टी जो एक राष्ट्रीय दल है, 10 सांसद राज्यसभा में हैं, 3 सांसद लोकसभा में हैं लेकिन हमारी पार्टी के प्रतिनिधि को आपने नहीं बुलाया.''
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी और सभी दलों के सर्वसम्मत समर्थन के लिए उनकी सराहना की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा, ''सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. बांग्लादेश में हिंसा एवं अस्थिरता को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता जतायी.
उन्होंने आगे कहा, ''बहुत कम समय में शेख हसीना ने कल कुछ वक्त के लिए भारत आने की अनुमति मांगी. पांच अगस्त को प्रदर्शनकारी ढाका में इकट्ठे हुए. सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया.''
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कितने घरों पर चला अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर? संजय सिंह के सवाल पर सरकार ने बताया