Sheikh Hasina India Visit: दिल्ली में निजामुद्दीन दरगाह पर सजदा करने पहुंचीं बांग्लादेश की PM शेख हसीना
Sheikh Hasina News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत दौरे के पहले दिन सोमवार को दिल्ली में निजामुद्दीन औलिया दरगाह सजदा करने पहुंची.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत दौरे के पहले दिन सोमवार को दिल्ली (Delhi) में निजामुद्दीन औलिया दरगाह (Nizamuddin Aulia Dargah) पर सजदा करने पहुंचीं. निजामुद्दीन दरगाह सबसे प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह है और यहां पर हर हफ्ते हजारों तीर्थयात्री यहां आते हैं. सूफी संत की इस दरगाह को दिल्ली और दुनिया भर के मुसलमान काफी मानते हैं. निजामुद्दीन औलिया का जन्म 1238 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के बदायूं में सैयद अब्दुल्ला बिन अहमद अल हुसैनी बदायुनी और बीबी जुलेखा के घर हुआ था.
हजरत निजामुद्दीन औलिया महबूब ए इलाही दरगाह 1562 ईस्वी में बनाई गई थी और यह दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम क्षेत्र में स्थित है. बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने भारत की अपनी चार दिवसीय यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करके शुरू की. प्रधानमंत्री हसीना के सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर नई दिल्ली में कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने उनका स्वागत किया. शेख हसीना की यात्रा को एक महत्वपूर्ण यात्रा के रूप में देखा जा रहा है जो भारत और बांग्लादेश के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी.
मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह भी जाएंगी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जाएंगी. हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर एकेएम रहमान शामिल हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से भी करेंगी मुलाकात
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. हसीना ने आखिरी बार अक्टूबर 2019 में नई दिल्ली का दौरा किया था. पिछले महीने, भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के पानी के अंतरिम बंटवारे पर समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दिया. समझौता ज्ञापन पर मंगलवार को दस्तखत होने हैं. दिल्ली में 25 अगस्त को हुई भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग (जेआरसी) की 38वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में समझौता ज्ञापन (एमओयू) के मसौदा को अंतिम रूप दिया गया.
AAP Vs LG: आप नेताओं को दिल्ली के उपराज्यपाल ने भेजा लीगल नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब