घुसपैठ में सक्रिय गिरोह का खुलासा, असम के रास्ते बांग्लादेशी नागरिकों की Delhi-NCR में कराते थे एंट्री
Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने में मदद करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

Delhi Crime News: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. क्राइम ब्रांच ने भारतीय सीमा में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सरगना 44 वर्षीय मो. इकबाल हुसैन उर्फ फरहान खान मूल रूप से बांग्लादेश के सुनामगंज का रहने वाला है. पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह असम के रास्ते बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली-एनसीआर में बसाने का काम कर रहा था.
विवाहित होने के बावजूद फरहान खान ने दूसरी शादी की थी. भारतीय नागरिक बनकर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मध्य प्रदेश की महिला से संपर्क में आया था. पुलिस ने बताया कि इकबाल हुसैन उर्फ फरहान खान के पास भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशी पासपोर्ट की कॉपी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (फर्जी भारतीय नाम पर), दो अन्य भारतीय आधार कार्ड (जीतेन्द्र यादव और अमित यादव के नाम पर) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
बांग्लादेशियों की अवैध रूप से कराते थे घुसपैठ
21 वर्षीय रजीब मियां उर्फ राहुल बिस्वास उर्फ अमित यादव के पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी और मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया. 22 वर्षीय मो मोमिन बदशा उर्फ जीतेन्द्र यादव के पास से आधार, भारतीय वोटर आईडी और पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन मिला है.
गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर- दबोचा
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय अग्रसेन कुमार दिल्ली के ओखला फेज-2 का निवासी है. बैंक में आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत अग्रसेन बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करता था. आरोप है कि उसने फर्जीवाड़ा कर आधार कार्ड बनाकर उपलब्ध कराए. सरकारी सिस्टम में फर्जी जानकारी भरकर अग्रसेन धोखा देने का भी काम करता था.
पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में तीन बांग्लादेशी और एक भारतीय शामिल हैं. गिरोह बांग्लादेशी नागरिकों के दिल्ली-एनसीआर में फर्जी दस्तावेज बनवाकर बसा देता था. मुख्य आरोपी फर्जी शादी कर भारतीय नागरिकता लेने की कोशिश में भी था.पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में भारतीय और बांग्लादेशी दस्तावेज, फर्जी आधार, वोटर आईडी और मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली HC के जस्टिस यशवंत वर्मा पर पूर्व जज बोले, 'तबादला करना समाधान नहीं, SC को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

