Delhi Latest News: साउथ वेस्ट दिल्ली की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने छह साल से भारत में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को डिपोर्ट कर दिया. पुलिस के मुताबिक डिपोर्ट की गई महिला की पहचान 28 साल की सोनाली शेख के रूप में हुई है. जो बांग्लादेश की रहने वाली थी.
पिछले 6 साल से ये महिला अवैध रूप से दिल्ली और मुंबई में रह रही थी और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही थी. जांच में उसके दस्तावेज़ सही नहीं पाए गए. जिसके बाद एंटी-नारको टिक्स यूनिट ने उसे बांग्लादेश वापस भेजने की कार्रवाई की. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अवैध तौर से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.
इसे भी पढ़ें: BJP महिला मोर्चा ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, महिला सम्मान योजना को बताया फर्जी