Bank Holidays: अप्रैल महीने में कौन-कौन से दिन दिल्ली में भी बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday on 1st April: एक अप्रैल को नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गयी है. नये वित्तीय वर्ष की पहली तारीख को बैंकों में आम लोगों के कामकाज बंद रहे. अप्रैल में कई दिन बैंक बंद होने वाले हैं.
Bank Holidays in April 2024: एक अप्रैल को नया वित्तीय वर्ष 2024-2025 शुरू हो गया. नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत बैंकों की छुट्टी के साथ हुई. आज वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग के कारण बैंकों में कामकाज ठप रहा. नए वित्तीय वर्ष की पहली तारीख को अधिकतर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक बंद रहे. 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2023-2024 का अंतिम दिन था.
अप्रैल 2024 में 9 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई काम होने पर आप घर बैठे मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
अप्रैल 2024 में कब बैंक रहेंगे बंद
अप्रैल महीने में 4 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 6 नियमित अवकाश हैं. त्योहारों और सरकारी दिवसों पर भी अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस तरह दिल्ली में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियों के बीच एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग से लेनदेने करने पर रोक नहीं रहेगी. एटीएम और ऑनलाइन सेवाओं से बैंकों की छुट्टियों पर असर नहीं पड़ेगा.
यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
01 अप्रैल 2024 - एनुअल क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद
07 अप्रैल 2024 - रविवार होने की वजह से बैंक बंद
11 अप्रैल 2024 - ईद-उल-फित्र के मौके से बैंक बंद
13 अप्रैल 2024 - दूसरे शनिवार पर बैंकों की बंदी
14 अप्रैल 2024 - रविवार/अंबेडकर जयंती
17 अप्रैल 2024 - रामनवमी पर बैंक में छुट्टी
21 अप्रैल 2024 - रविवार होने की वजह से छुट्टी
27 अप्रैल 2024 - चौथे शनिवार पर बैंक में छुट्टी
28 अप्रैल 2024 - रविवार होने की वजह से बैंक बंद
छुट्टियों का कैलेंडर आरबीआई और संबंधित राज्य सरकारों की तरफ से तय किया जाता है. बैंकों की छुट्टियां तय करते समय अलग-अलग राज्यों के स्थानीय रीति-रिवाजों को भी सामने रखा जाता है. अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़े काम हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.
अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने भेजा तिहाड़, पत्नी सुनीता ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?