Bank Holidays in March: आज से मार्च महीने की शुरुआत हो गई है. ये महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है. हर साल के अप्रैल महीने से मार्च महीने को फाइनेंशियल ईयर माना जाता है. इसलिए मार्च में सभी सेक्टर में क्लोजिंग मन्थ के रूप में काम किया जाता है. इस वजह से बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा व्यस्तता होती है. चूंकि इस महीने सभी को बैंकिंग से जुड़े अपने काम का निपटारा करना होता है, जिससे बैंकों में भीड़ भी ज्यादा होती है और ऊपर से इस महीने रेगुलर बैंक हॉलिडे के अलावा होली का त्यौहार भी है. इस महीने कई दिन बैंक बंद भी रहने वाले हैं. जिसके अनुसार काम कर आप अपने बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करने से आप परेशानी से बच सकते हैं.


इतने दिन बंद रहेंगे बैंक


इस महीने रविवार और 02 शनिवार की छुट्टी को मिला कर 06 नियमित छुट्टी है, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा इस महीने 08 मार्च को होली की वजह से भी बैंक की छुट्टी होगी. इस तरह से दिल्ली के बैंक इस महीने कुल 07 दिन बंद रहेंगे. अगर आप पेरशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही आप अपने बैंकों के काम के निपटारे की योजना बनाएं.


Satyendar Jain Resignation: सत्येंद्र जैन ने CM केजरीवाल को किस तारीख को भेजा था अपना इस्तीफा? सामने आई ये जानकारी


मार्च में बैंकों की छुट्टियां:


5 मार्च 2023 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


8 मार्च 2023 - बुधवार को होली के दिन दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.


11 मार्च 2023-  दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


12 मार्च 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


19 मार्च 2023-  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


25 मार्च 2023- महीने के चौथे शनिवार के मौके पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.


26 मार्च 2023-  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए लेनदेन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.