Bansuri Swaraj: दिल्ली में बीजेपी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को दिया अहम पद, जानें- क्या होगी जिम्मेदारी?
Bansuri Swaraj News: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि बांसुरी स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि वह पार्टी को मजबूत करेंगी.
BJP Appoints Bansuri Swaraj Delhi Co-Convenor: दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की बेटी बांसुरी स्वराज को बीजेपी की दिल्ली इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है, जिससे उनका सक्रिय राजनीति में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है. बांसुरी स्वराज, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में वकालत करती हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा (Virendraa Sachdeva) ने पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रदेश इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में बांसुरी स्वराज को कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया.
शुक्रवार को जारी एक पत्र में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि वह बीजेपी को मजबूत करेंगी. बांसुरी स्वराज ने कहा कि वह पहले भी कानूनी मामलों में पार्टी की मदद करती रही हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा. "बात बस इतनी है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली बीजेपी के कानूनी विभाग की सह-संयोजक के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है."
बांसुरी स्वराज ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
बांसुरी स्वराज ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "बीजेपी दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, बी एल संतोष, वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी की अत्यंत आभारी हू."
कानूनी पेशे में बांसुरी स्वराज के पास है 16 साल का अनुभव
बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक बयान के अनुसार, स्वराज ने 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में पंजीकरण कराया और कानूनी पेशे में 16 साल का अनुभव है. गौरतलब है कि बीजेपी आलाकमान ने वीरेंद्र सचदेवा को हाल ही में कार्यकारी से दिल्ली का पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. वहीं यह भी बता दें कि सुषमा स्वराज का साल 2019 में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में कल हो सकती है पानी की किल्लत, वाटर सप्लाई रहेगा बंद, इस नंबर पर करें कॉल