दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणर्थियों के मसले पर AAP-BJP आमने सामने, बांसुरी स्वराज ने लगाए ये आरोप
Delhi Election 2025: बीजेपी एमपी बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की सीएम आतिशी के पत्र को लेकर कहा कि दिल्ली में किसी भी रोहिंग्या प्रवासी को EWS फ्लैट आवंटित नहीं किया गया. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय कर चुका है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों के मसले पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता आमने सामने आ गए हैं. जहां एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में बसाने के आरोपों के साथ अमित शाह को पत्र लिखा, वहीं बीजेपी के तमाम नेता इस मुद्दे पर आप सराकर पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली में रविवार की रात बीजेपी नेताओं ने झुग्गियों में रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों के फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाया.
बीजेपी एमपी बांसुरी स्वराज ने कहा, 'संविधान भारतीय नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गैर कानूनी तरीके से देश में घुस आए बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओ को बसा दिए हैं. दिल्ली सरकार ने इन लोगों के फर्जी वोट बनवाकर भारतीय नागरिकों के अधिकार का हनन किया है.
'किसी भी घुसपैठिए को नहीं मिला EWS फ्लैट'
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र को लेकर बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली में किसी भी अवैध रोहिंग्या प्रवासी को EWS फ्लैट आवंटित नहीं किया गया है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय पहले ही कर चुका है. उल्टा आम आदमी पार्टी सरकार ने रोहिंग्याओ को यहां बसने में मदद की है. उन्हें पानी बिजली और वित्तीय सहायता तक दी है.
'BJP पर लगाया ध्रुवीकरण का आरोप'
बीजेपी नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साल 2020 में भी बीजेपी ने शाहीन बाग के मुद्दे पर वोट पोलराइज करने की कोशिश की थी, लेकिन स्कूल और अस्पताल ने शाहीन बाग को हरा दिया.
बीजेपी और आप नेताओं के इस आरोप-प्रत्यारोप की वजह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण और रोहिंग्या शरणार्थी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर अवैध शरणार्थियों को जगह देने का आरोप लगा रहे हैं.
दिल्ली में BJP नेताओं ने झुग्गियों में गुजारी रात, सांप-सीढ़ी खेलते दिखे वीरेंद्र सचदेवा