Bansuri Swaraj On INDIA Alliance: दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कोलकाता रेप और मर्डर मामले को लेकर 'इंडिया' अलायंस को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने टीएमसी से लेकर समाजवादी पार्टी, आप और कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया.


बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ''इंडी अलायंस एक महिला विरोधी गठबंधन है, जो सिर्फ भ्रष्ट व्यक्तियों और बलात्कारियों को बचाने के लिए काम कर रही है. पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री रहने के बावजूद संदेशखाली में टीएमसी के वर्कर्स, नेताओं ने ही महिलाओं और माताओं बहनों को बेआबरू किया.''






कोलकाता की घटना सुनकर रूह कांप जाती है- बांसुरी स्वराज


उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या का जिक्र करते हुए कहा, ''कोलकाता में जो महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ है, उसकी डिटेल सुनकर रूह कांप जाती हैं. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कन्नौज में 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और सपा के ही नेता ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची के दुष्कर्म किया.''


बांसुरी स्वराज का AAP पर हमला


बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''ऐसा लगता है कि इंडी अलायंस के सारे घटक दल के लोग केवल गठबंधन धर्म निभा रहे हैं.'' 


'इनकी चुप्पी की चुभन जनता के कानों में गूंज रही'


बांसुरी स्वराज ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा तो देती है लेकिन महिलाओं के साथ जब अत्याचार और दुष्कर्म होते हैं तो चुप्पी साध लेती है. समाजवादी पार्टी और TMC के नेता तो पापियों को संरक्षित करने का भी कार्य कर रहे हैं. इनकी चुप्पी की चुभन देश की जनता के कानों में गूंज रही है. ये जो पाप कर रहे हैं. दोषियों को, आरोपियों को संरक्षित करने का, इनकी जवाबदेही जनता के समक्ष बनती है.''


ये भी पढ़ें:


दिल्ली एयरपोर्ट का नया T-1 टर्मिनल 17 अगस्त से होगा शुरू, क्या कुछ होगा खास?