Sushma Swaraj Death Anniversary News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार (छह अगस्त) को पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वाराज (Sushma Swaraj) की पुण्यतिथि पर लोधी रोड स्थित वीर सावरकर पार्क में पौधारोपण अभियान चलाया. इस मौके पर नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी दिवंगत मां सुषमा स्वराज की याद में पौधारोपण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.


दिल्ली बीजपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के कई नेताओं ने भी पौधारोपण किया और दिवंगत सुषमा स्वराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 






'आपकी कमी हर क्षण महसूस होती है' 


बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने अपनी मां के नाम एक्स पोट में कहा, 'चिट्ठी ना कोई सन्देश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए..."


 


उन्होंने आगे लिखा है कि मां (सुषमा स्वराज) आज आपको गए पांच साल हो गए, पर आपका आशीर्वाद और प्यार हर पल मेरे साथ है. आपकी यादें और सीख मेरे हर कदम को संवारती हैं. आपकी कमी हर क्षण महसूस होती है. 


एबीवीपी से की थी सियासी करियर की शुरुआत


पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन छह अगस्त 2019 को नई दिल्ली में हुआ था. वह बीजेपी से जुड़ी थीं. निधन से पहले वह सात बार संसद सदस्य रहीं और तीन बार विधानसभा सदस्य चुनी गईं थी. बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज को दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव हासिल है. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल में वह विदेश मंत्री रही थीं. विदेश मंत्री के रूप में वह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुईं थी.


उन्होंने अपने सियासी करियर की शुरुआत 1970 के दशक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ की थी. सुषमा स्वराज के पति कौशल स्वराज समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीस के साथ करीब से जुड़े थे. यही वजह है कि सुषमा स्वराज 1975 में जॉर्ज फर्नांडीस की कानूनी रक्षा टीम का हिस्सा रहीं थी. 


DU के मिरांडा हाउस कॉलेज ने हॉस्टल फी में की छह हजार की बढ़ोतरी, प्रिंसिपल ने बताई वजह