Lok Sabha Election 2024: 'BJP लगाएगी दिल्ली की सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक', बांसुरी स्वराज ने किया ये दावा
Delhi Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि हम बहुत सकारात्मक अभियान चला रहे हैं और 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं.
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. बांसुरी स्वराज का कहना है कि कांग्रेस और आप का गठबंधन ‘स्वार्थ’ पर आधारित है और इस वजह से इसका उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी राजधानी की सातों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.
दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘अबकी बार 400 पार’ केवल नारा नहीं है बल्कि एक संकल्प है जिसे समर्पित बीजेपी कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से वास्तविकता में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का कोई असर नहीं होगा.
मोदी सरकार ने जो कहा वह किया- बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘‘हम बहुत सकारात्मक अभियान चला रहे हैं और 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने जो कहा, वह किया है. घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए गए, चाहे अनुच्छेद 370 को हटाना हो, राम मंदिर का निर्माण हो या संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून लाना हो.’’
STORY | AAP-Congress alliance won't have impact, BJP to win all 7 Lok Sabha seats in Delhi: Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj)
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024
READ: https://t.co/FtX0JndCAr#PTIExclusive #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
VIDEO | pic.twitter.com/hGalU1rdEN
दिल्ली में इस बार बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी राजधानी की सभी सात सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है. बांसुरी स्वराज ने आगे कहा, ''जब स्वार्थ की राजनीति होती है तो राष्ट्रधर्म और राजधर्म दोनों की ही बलि चढ़ाई जाती है. इसलिए यह गठबंधन नहीं चल जाएगा. उन्हें नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में प्रचार करते समय लोगों का भरपूर स्नेह मिल रहा है.''
'मंच पर बैठना और भाषण देना पसंद नहीं'
बांसुरी स्वराज ने कहा कि उन्हें मंच पर बैठना और भाषण देना पसंद नहीं है. इसके बजाय मुझे लोगों के बीच जाना और उनसे बात करना पसंद है. उधर, दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. बता दें कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi: ईडी के समन को CM केजरीवाल की HC में चुनौती, AAP ने मामले को बताया 'फर्जी और राजनीतिक'