Delhi Rape Case: बांसुरी स्वराज का कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप, कहा- आरोपी था मंत्री का करीबी, OSD रहते हुए नाबालिग से किया रेप
Bansuri Swaraj Allegation on Kailash Gehlot: बांसुरी स्वराज ने रेप मामले में मंत्री कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी अधिकारी को उन्होंने अपना ओएसडी बनाने को कहा था.
![Delhi Rape Case: बांसुरी स्वराज का कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप, कहा- आरोपी था मंत्री का करीबी, OSD रहते हुए नाबालिग से किया रेप Bansuri Swaraj serious allegation on Kailash Gehlot said accused officer was close to the Delhi Minister Delhi Rape Case: बांसुरी स्वराज का कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप, कहा- आरोपी था मंत्री का करीबी, OSD रहते हुए नाबालिग से किया रेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/e461e4a6cb5b5efd519ad3ad21865d1d1692680920364645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग से निलंबित एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा 16 वर्षीय लड़की के साथ बार बार रेप (Delhi Rape Case) और उसे प्रेगनेंट करने का मामला शांत होने के बजाय और गंभीर होता जा रहा है. अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की तेजतर्रार नेता रहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने केजरीवाल सरकार में परिवजन मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के पंसदीदा या यूं कहें कि हैंडपिक्ड अधिकारी रहें हैं. रेप के आरोपी अधिकारी को उनका संरक्षण हासिल था.
हाल ही में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाली बांसुरी स्वराज बांसुरी स्वराज परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पास एक दस्तावेज है, जिससे साफ है कि 23 मार्च 2022 में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि आरोपी अधिकारी को उनका ओएसडी नियुक्त किया जाए. उनके कहने पर रेप के आरोपी अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग में ओएसडी बनाया गया था. यानी आरोपी गहलोत का पसंदीदा अफसर है. मंत्री की च्वाइस और मांग पर ही आरोपी अधिकारी को उनका ओएसडी नियुक्त किया गया था. बांसुरी ने यह आरोप भी लागया है कि गहलोत दरिंदे अफसर को लंबे समय तक अपना संरक्षण देते रहे.
कैलाश गहलोत से मांगा इस्तीफा
बांसुरी ने आगे कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर 13 अगस्त को ही दर्ज कर ली थी. दिल्ली सरकार ने आरोपी अधिकारी को सस्पेंड करने में आठ दिन का समय क्यों लिया? दिल्ली सरकार ने आरोपी अफसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा मांगती है. साथ ही इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई चाहती है.
रेप मामले में नया मोड़
बता दें कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के निलंबित अधिकारी द्वारा एक लड़की से रेप का मामला सामने आने के बाद से इस मामले में सियासी रूप से तूल पकड़ लिया है. इस मसले पर आप और बीजेपी वाले एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोपी अफसर को सस्पेंड कर दिया. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है. अब बांसुरी स्वराज में आरोपी अफसर को दिल्ली सरकार के एक मंत्री का संरक्षण होने का आरोप लगाकर मामले को नया मोड़ दे दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)