Bansuri Swaraj Taking Oath: दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने आज (24 जून, सोमवार) लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में संस्कृत में शपथ ली. इससे पहले बांसुरी स्वराज ने मां सुषमा स्वराज का स्मरण कर उनके नाम पर वृक्षारोपण किया.
बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से 453185 मत हासिल की है. उन्होंने के तीन बार के विधायक रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को 78370 मतों से पराजित किया.
बता दें कि सुषमा स्वराज ने भी 16वीं लोकसभा में संस्कृत में ही शपथ ली थी. बांसुरी स्वराज पहली बार सांसद चुनी गई हैं.
बांसुरी स्वराज को उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका मिला जहां से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई प्रमुख नेताओं ने चुनाव लड़ा है.
दिल्ली में कुल 7 संसदीय क्षेत्र हैं. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. आप चार सीटों पर चुनाव लड़ी. वहीं कांग्रेस ने तीन सीटों पर हाथ आजमाया.
किसे मिले कितने वोट?
चांदनी चौक सीट पर प्रवीण खंडेलवाल ने 5,16,496 वोट पा कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के जय प्रकाश अग्रवाल को 89,325 वोटों से हराया. जेपी अग्रवाल को 4,27,171 वोट मिले. उत्तर पश्चिमी दिल्ली (SC) में योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस नेता उदित राज को हराया है.
पश्चिम दिल्ली में कमलजीत सहरावत को 8,42,658 वोट मिले, जो आम आदमी पार्टी (AAP) के महाबल मिश्रा से 1,99,013 वोटों से अधिक थे. मिश्रा को 6,43,645 वोट मिले.
दक्षिण दिल्ली में रामवीर सिंह बिधूड़ी 6,92,832 वोटों के साथ आप के सही राम से 1,24,333 वोटों से आगे रहे. सही राम को 5,68,499 वोट मिले.
ईस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा को 6,64,819 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को 5,71,156 वोट मिले. हर्ष मल्होत्रा ने कुलदीप कुमार को 93,663 वोटों से पराजित किया.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी ने बड़ी जीत हासिल की. तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1 लाख 38 हजार 778 मतों से हराया. बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी को 8,24,451 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 6,85,673 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Double Murder: कलयुगी बाप ने कराई बेटे और लिव इन पार्टनर की हत्या, पिता-सगे भाई सहित छह गिरफ्तार