Batla House Encounter Convict Death: साल 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली (Delhi) की अदालत से दोषी ठहराए गए और आजीवन कारावास की सजा काट रहे इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के आतंकवादी 33 साल के शहजाद अहमद उर्फ पप्पू (Shahzad Ahmad) की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. अग्नाशय (पैंक्रियाज) में सूजन होने पर एम्स (AIIMS) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. शहजाद अहमद उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) का रहने वाला था. 6 फरवरी 2010 को उसे बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रखा गया था. बाद में उसे सात जुलाई 2022 को मंडोली की केंद्रीय जेल संख्या 15 में स्थानांतरित कर दिया गया.
बाटला हाउस एनकाउंटर के अलावा वह छह अन्य मामलों में भी मुकदमे का सामना कर रहा था. उसके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में भी एक मामला दर्ज किया गया था. 8 दिसंबर, 2022 को संशोधित सीटीएसआई के साथ पित्ताशय की पथरी से जुड़ा हुआ तीव्र नेक्रोटाइजिंगग अग्नाशयशोथ के इलाज के लिए शहजाद अहमद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
11 जनवरी को एम्स में किया गया था भर्ती
इसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और उसे 27 दिसंबर को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. 11 जनवरी को उसे आगे के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि एम्स में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 7:42 बजे उसकी मौत हो गई. दिल्ली सीरियल ब्लास्ट में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल ने जामिया नगर के बाटला हाउस में छापेमारी की.
इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा गोली लगने से हो गई थी मौत
इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा गोली लगने से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. इसमें इंडियन मुजाहिदीन का अहमद शहजाद भी शामिल था. पुलिस को जामिया नगर के बाटला हाउस स्थित मकान से अहमद शहजाद का पासपोर्ट मिला था. पुलिस ने जब साल 2010 में अहमद शहजाद को गिरफ्तार किया तो उसने इंस्पेक्टर को गोली मारने की बात स्वीकार की थी.
यह भी पढ़ें- Ashram Flyover: दिल्ली में तेजी से हो रहा आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम, जानें- कब से खुलने की है उम्मीद?