दिल्ली के संगम विहार में पुलिस के हत्थे चढ़ा बावरिया गैंग का हिस्ट्रीशीटर बिसनी, 14 साल से था फरार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने केवल 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्राइम की दुनिया में आ गया. उसके बाद इससे बाहर नहीं निकल पाया.
Delhi Latest News: दिल्ली साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने बावरिया गैंग के कुख्यात क्रिमिनल बिसनी उर्फ विक्की गिरफ्तार किया है. बिस्नी उर्फ विक्की (40) यूपी के शामली जिले का रहने वालाहै. उसे दिल्ली के अमर कॉलोनी और हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में स्नैचिंग के दो मामलों में एलडी कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित किया गया था.
बावरिया गैंग से जुड़े बिसनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में दर्ज 16 अन्य मामले भी दर्ज हैं. आरोपी बिसनी ने दिल्ली में दो चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. उसके खिलाफ दी शिकायत में पीड़ित ने बतायाथा कि अज्ञात बाइक सवार दो लड़कों ने उनकी चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए.
14 साल पहले हुआ था भगोड़ा घोषित
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद दोनों मामले की जांच की थी. दोनों मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था. 28 जनवरी को 2010 को एलडी कोर्ट ने बिस्नी को भगोड़ा घोषित कर दिया था.
11 नवंबर 24 को हेड कांस्टेबल गौरव तोमर और मोहित को गुप्त सूचना मिली कि पीएस अमर कॉलोनी और पीएस हजरत निजामुद्दीन इलाके में दर्ज स्नैचिंग के दो मामलों में शामिल एक फरार अपराधी बिसनी उर्फ विक्की दिल्ली के संगम विहार इलाके में कहीं छिपा हुआ है. उसके बाद इंस्पेक्टर शिव राम और एसीपी पवन कुमार की देखरेख में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई.
सूचना के आधार पर 11 नवंबर को जांच टीम ने बिसनी के खिलाफ संगम विहार इलाके में जाल बिछाया. पुलिस ने बिसनी का गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद धारा 35(1)(डी) बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की और उसे एलडी कोर्ट में पेश किया.
अपराध की दुनिया में इसलिए रखा कदम
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यूपी के शामली जिले में अपने गांव में 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से पैसे कमाने के लिए उसने अपने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में चोरी और स्नैचिंग करना शुरू कर दिया.
आरोपी बिसनी ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह 'बावरिया गैंग' का सदस्य है और अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में कई अपराध कर चुका है.
हत्या सहित 16 मामलों में आरोपी
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने क्रिमिनल बिसनी उर्फ विक्की को 2010 में चेन स्नैचिंग के दो मामलों में ‘हिस्ट्रीशीटर' घोषित किया था. बिस्नी कुख्यात ‘बावरिया गैंग’ का चर्चित इंटर स्टेट क्रिमिनल है. उसे दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हत्या के प्रयास, डकैती, स्नैचिंग और चोरी आदि के 16 मामलों में शामिल पाया गया है.
DUSU Election Result: डूसू रिजल्ट का इंतजार खत्म, दिल्ली HC ने काउंटिंग की दी इजाजत, कब आएंगे नतीजे?