Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी में पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास की चौथी मंजिल से दुर्घटनावश गिरकर बीबीए के दो छात्रों की मौत हो गई. इससे पहले शुरुआत जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि छात्रों ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी ईशान और दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि ईशान दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और हर्ष भगवान परशुराम प्रौद्योगिकी संस्थान (बीपीआईटी) से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह अपने कमरे में खिड़की के पास हंसी-मजाक में खींचातानी कर रहे थे तभी वे नीचे गिर पड़े.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘केएनके मार्ग थाने में (रविवार) देर रात एक बजकर 10 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि दो लड़के इमारत की छत से गिर गए हैं. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची. शुरुआती जांच में पता चला कि पीजी आवास की चौथी मंजिल पर एक कमरे में मौजूद दो छात्र खिड़की से गिर गए थे.’’
'हंसी-मजाक में हुई थी खींचातानी'
रोहिणी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित गोयल ने एक बयान में कहा कि फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच में पता चला कि वे दुर्घटनावश गिरे थे. एक सूत्र ने बताया कि दोनों छात्र कमरे में साथ रहते थे और दो महीने पहले ही वे पेइंग गेस्ट’ (पीजी) में रहने आए थे. रविवार की रात उनके कुछ दोस्त दोनों से मिलने आए थे.
सूत्र ने बताया कि ईशान और हर्ष अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहे थे, तभी उनके बीच हंसी-मजाक में खींचातानी होने लगी. सूत्रों ने बताया, “ सभी लोग बिस्तर पर बैठे थे जो खिड़की के करीब था. ताश खेलते समय दोनों के बीच खींचातानी होने लगी और इस दौरान वे खिड़की से नीचे गिर गए.”
सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिले सुराग
पुलिस ने यह भी जांच की कि क्या वे पार्टी कर रहे थे या कोई झगड़ा हुआ था. अधिकारी ने कहा कि अन्य गवाहों से भी पूछताछ की गई और उन्होंने बताया कि छात्रों के बीच हंसी-मजाक हो रहा था तभी वे खिड़की से गिर गए. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.