Delhi News: सावधान! कहीं स्वाइप मशीन के जरिए आपका बैंक खाता खाली न कर दे बदमाश, जानिए पूरा मामला
डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से फ्रॉड के मामलों के बाद अब स्वाइप मशीन के जरिए ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल में ही दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए हैं.
Delhi Crime News: डेबिट कार्ड से ठगी करने वाले बदमाशों का गिरोह अब स्वाइप मशीन का प्रयोग करने लगे हैं. स्वाइप मशीन का इस्तेमाल लिमिट से अधिक रुपये निकालने के लिए किया जा रहा है. डेबिट कार्ड में प्रत्येक दिन लिमिट के वजह से एटीएम से अधिक रुपये नहीं निकाल सकते हैं. ऐसे में स्वाइप मशीन के जरिए एक दिन में बैंक खाते को पूरा साफ कर पैसे ट्रांसफर कर लिया जा रहा है. दिल्ली में हाल ही में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिनके पास से स्वाइप मशीन बरामद की गई है.
बाहरी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य राहुल और अमित को गिरफ्तार किया था जिनके पास से 31 डेबिट कार्ड स्वाइप मशीन बरामद हुई थी. वहीं 21 मई को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने फिरोज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. फिरोज के पास से स्वाइप मशीन बरामद की गई थी जिससे वह वारदात को अंजाम देता था.
ऐसे करते हैं ठगी
स्वाइप मशीन के जरिए ठगी करने वाले गिरोह बना सुरक्षागार्ड वाले एटीएम के पास वारदात को अंजाम देते हैं. जैसे ही एटीएम में कोई बुजुर्ग, महिला या अनपढ़ व्यक्ति घुसता है वैसे ही वह पीछे से एटीएम में घूस जाते हैं औऱ उन्हें रुपये निकलवाने में मदद करने लगते हैं. इस दौरान वर उनका पिन कोड़ देखकर डेबिट कार् बदल लेते हैं. फिर उस डेबिट कार्ड का प्रयोग एटीएम के जगह स्वाइप मशीन में कर बैंक खाते से पूरी रकम निकाल लेते हैं.
ऐसा मामला 23 अप्रैल को खजूरी खास इलाके से सामने आई थी. जहां एटीएम से पैसे निकालने गए व्यक्ति को बदमाशों ने मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदल लिया और जब वह शख्स घर पहुंचा तो उसे उसके खाते से 30 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया . घटना के बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.
यह भी पढ़ें: