Delhi News: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं और अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए शिमला जाते हैं, या फिर शिमला जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जल्दी ही दिल्ली से शिमला जाना सस्ता हो सकता है. जी हां, नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिकल व्हीकल (NHEV) ने दिल्ली के इंडिया गेट से शिमला तक के लगभग 360 किलोमीटर के रास्ते पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के ट्रायल रन की शुरुआत की है, जिससे दिल्ली और हरियाणा के लोग अब अपनी इलेक्ट्रिक कार से हिमाचल की वादियों तक जा सकेंगे.


हर 20 KM पर चार्जिंग स्टेशन


तीन महीने तक चलने वाली इस ट्रायल रन के दौरान इस मार्ग में बुनियादी ढांचों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रभाव, ट्रैफिक पर प्रभाव चार्जिग स्टेशनों की दक्षता, चार्जिंग के दौरान लगने वाले समय, पर्यावरण सुधार जैसे फैक्टर की स्टडी की जाएगी. अगले तीन वर्षों में इस मार्ग पर प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाये जाएंगे. जिससे यह हाईवे न केवल ईवी फ्रेंडली हो जाएगा, बल्कि इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी.


सोलर आधारित होगा चार्जिंग स्टेशन


इस ट्रायल रन का पहला स्टॉपेज सोनीपत होगा, जहां फिलहाल NH 44 पर 100 पॉइंट की क्षमता वाले प्रोटो टाइप व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने की दिशा में काम चल रहा है. शुरुआत में इसे सौर ऊर्जा आधारित बनाया जाएगा, जिससे कि दिन के समय इससे वाहनों को चार्ज करने में कम लागत आये. ग़ौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली-आगरा और दिल्ली-जयपुर ई-हाईवे पर टेक ट्रायल किया गया था. जिसके सफल होने के बाद अब दिल्ली-शिमला मार्ग पर भी ट्रायल रन की शुरुआत की गई है. इसके लिए इस मार्ग पर नए सिरे से इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया गया है जो ई-व्हीकल फ्रेंडली है.


ये भी पढ़ें:- IRCTC News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस ट्रेन में पुरुष पैसेंजर्स के सवार होने पर लगा बैन, जानें क्या है पूरा मामला?