BECIL Recruitment 2021: बीईसीआईएल ने विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने 55 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित करके एमटीएस से लेकर सुपरवाइजर और गारबेज कलेक्टर तक विभिन्न 55 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि बीईसीआईएल के इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. पूरी जानकारी पाने के बाद ही आवेदन करें. इन पदों के विषय में जानकारी हासिल करने और इनके लिए अप्लाई करने के लिए आपको ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – becil.com
अलग-अलग है पात्रता –
बीईसीआईएल के इन पदों के विषय में अलग से जानकारी प्रार्त करना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि सबके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भिन्न है. उदाहरण के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसी प्रकार हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पांचवी पास किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. बेहतर होगा हर पद के विषय में अलग से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर पड़ा नोटिस देख लें और यह जान लें कि किस पद के लिए कौन आवेदन करने के योग्य है.
ऑनलाइन होगा आवेदन –
बीईसीआईएल के रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत विभिन्न पद भरे जाएंगे. जैसे सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, माली आदि. यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. जिसके लिए आपको बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर कराएं उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन बताए गए प्रारूप में ही करने हैं जिसमें आपको विज्ञापन संख्या, अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस और बाकी डिटेल ठीक से भरने हैं.
अन्य जानकारियां -
एप्लीकेशन के साथ ही आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैंड कॉपी भी लगानी होगी. जहां तक इन पदों के लिए आवेदन शुल्क की बात है तो बीईसीआईएल के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको ₹750 का शुल्क देना पड़ेगा. बाकी किसी भी बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: