Cyber Crime in NCR: अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है, क्योंकि बढ़ते सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ ही आजकल साइबर ठगी भी बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से आया जहां साइबर सेल गाजियाबाद और विजनगर विजयनगर पुलिस ने एक ऐसे गैंगको गिरफ्तार किया है जो विदेशी लड़की, लड़का बनकर दोस्ती करके और शादी का झासा देकर लोगो के साथ ठगी करता था.
90लाख रुपए की कर चुके है ठगी
सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके ठगी करने वाला ये गैंग 6 महीने में 90 लाख रुपए की ठगी कर चुका है, दरअसल जब पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया और इनके 13 खाते फ्रीज किए तो पता लगा कि आरोपियों ने 6 महीने के अंदर 90 लाख ट्रांजैक्शन किया है, इस गैंग ने अब तक 1 हजार लोगों के साथ इसी तरह ठगी की है.
एयरपोर्ट पर फसने के नाम पर करते थे ठगी
आरोपी गिरोह बनाकर विदेशी लडकिया, लड़के बनकर सोशल मीडिया के जरिए भारत के लोगो से दोस्ती करते थे, और फिर शादी का झासा देकर, भारत घुमने की बात करते हुए महगे महंगे गिफ्ट लाने की बात करते और फिर एयरपोर्ट पर पकड़े जाना बताकर कस्टम विभाग को पैसे देने की बात बताते हुए भारतीय लोगो से ठगी करते हैं.ये लोग गरीब जनता को पैसे का लालच देकर उनके फर्जी आधार कार्ड तैयार करके उसी फर्जी आई डी पर सिम कार्ड खरीदकर और बैंक खाता खुलवाकर लोगों को कॉल करके के साथ ठगी करते थे,
नाइजीरियन युवक लोगों से करता था चैट
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे से एक आरोपी भारतीय नही बल्कि नाइजीरियन है वो बिजनेस वीजा पर भारत आया था, और अवैध तरीके से यहां रह कर लोगो से ठगी करता था, नाइजीरियन युवक लकड़ा और लड़की दोनों की आवाज निकाल कर बात करता था, और इससे पहले भी एक बार पुलिस आरोपी को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: