Traffic Advisory: राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों से बचकर जाएं
Traffic Advisory Today: लोगों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड, क्लेरिजेस, क्यू-पॉइंट, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आज़ाद रोड और मान सिंह रोड से बचने की सलाह दी गई है.
Rahul gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सोमवार को ईडी के समक्ष पेशी है. पेशी के दौरान विरोध-प्रदर्शन की आशेका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ रास्तों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही कुछ रास्तों पर आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है.
इन रास्तों से बचकर निकलें
लोगों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड, क्लेरिजेस, क्यू-पॉइंट, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आज़ाद रोड और मान सिंह रोड से बचने की सलाह दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि विशेष व्यवस्था के कारण इन इलाकों में भारी यातायात की आवाजाही रहेगी. इसके अलावा गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे नई दिल्ली में बसों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी.
ईडी द्वारा सम्मन देने के विरोध में प्रदर्शन
राहुल गांधी को ईडी द्वारा सम्मन देने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान गांधी के आवास और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के सामने भारी बैरिकेडिंग की गई है. वहीं राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी के बीच कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है.
कांग्रेस का देशभर में प्रेस कांन्फ्रेंस
बता दें कि इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देश भर में प्रेस कांन्फ्रेंस की, जिसके तहत रविवार को लखनऊ में सचिन पायलट, रायपुर में विवेक तन्खा, भोपाल में दिग्विजय सिंह, शिमला में संजय निरुपम, चंडीगढ़ में रंजीता रंजन, अहमदाबाद में पवन खेड़ा और देहरादून में अलका लांबा के साथ राहुल गांधी के लिए एकजुटता के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस की. साथ ही बीजेपी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया.
बता दें कि राहुल गांधी को पहले दो जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने नई दूसरी तारीख की मांग की थी क्योंकि वह उस समय विदेश में थे.