AAP Leaders Attack on PM Modi: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी घमासान में केंद्र सरकार भी शामिल हो गई है. आज केंद्रीय जांच ब्यूरो दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आबकारी घोटाले मामले में पूछताछ करेगी. इस बीच आप नेताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है. 


आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक के बाद एक ट्विटकर सीबीआई पूछताछ के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आप के अधिकांश नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वो सिर्फ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से डरते हैं. यही वजह है कि मोदी की पुलिस ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. 



सिसोदिया के आवास के पास सुरक्षा का सख्त पहरा 


फिलहाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और जवानों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शराब नीति मामले में आज मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ करेगी. इस मामले में आप नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से ​बेवजह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है. हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.


संजय सिंह ने मोदी पर कसा तंज, कहा] इन हथकंडो से कुछ नहीं होगा  


आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटकर कर ​लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके @msisodia की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा दी है. आप नेताओं को  House arrest किया जा रहा है. आखिर अरविंद केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नहीं होगा.


हम डरने वाले नहीं, 100 बार लड़ेंगे: गोपाल राय 


दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल रॉय ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है  कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल जी से ड़र लग रहा है. सिसोदिया के समर्थ में जो लोग राजघाट पहुंच रहे हैं, उन लोगों को घरों से ही डिटेन किया जा रहा है. हम ड़रने वाले नहीं है. रात से छापेमारी क्यों हो रही है लोगों के घर पर. क्या मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी की तैयारी हो रही है, हम एक बार नहीं 100 बार लड़ेंगे. 


सिसोदिया पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद: सौरभ भारद्वाज


आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज ये मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करने वाले हैं. उन पर लगाए गए आरोप हास्यादपद हैं. इतने छापे पड़ने के बावजूद उनके घर पर अभी तक कुछ नहीं मिला है. मगर फिर भी कहां जा रहा है कि 10 हजार करोड़ रुपए रिश्वत ली है. केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल सरकार से ड़र लगता है. आज की गिरफ्तारी देश के शिक्षा मंत्री की है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ही चुनौती देगी. सौरभ भारद्वाज यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी केवल केजरीवाल जी से डरते हैं. जैसे-जैसे हमें जीत मिलेगी, ऐसे हमले होते रहेंगे. अभी तो और सैकड़ों झूठ मुकदमें होने वाले हैं. हम बीजेपी से आंख में आंख डालकर सवाल पूछते रहेंगे. आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी. अंत में जीत सच्चाई, ईमानदारी की ही होगी. हम लोग 8 से 9 महीने की तैयारी करके आएं हैं. हम डरने वाले नहीं है. हमने तय किया है कि राजघाट पर जो लोग आएंगे, उसमें से कुछ लोग साथ में महात्मा गांधीजी से दर्शन करने भी जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Delhi News Live: आज मनीष सिसोदिया से आबकारी मसले पर होगी पूछताछ, CBI दफ्तर पर पुलिस का सख्त पहरा