Delhi Politics: दिल्ली में फिर बढ़ी तकरार! अब संजय सिंह ने LG पर साधा निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'
IPU East Delhi Campus Inauguration: दिल्ली में आज आईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा. इस कार्यक्रम में एलजी और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों शिरकत करेंगे.
![Delhi Politics: दिल्ली में फिर बढ़ी तकरार! अब संजय सिंह ने LG पर साधा निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' Begani Shaadi mein Abdullah Deewana AAP Sanjay Singh reply to LG Vinai Saxena before IPU East Delhi Campus inauguration Delhi Politics: दिल्ली में फिर बढ़ी तकरार! अब संजय सिंह ने LG पर साधा निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/a734d9d99d9cf25dadacdca76e6d32aa1686200851473645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का आज उद्धघाटन होगा. दिल्ली सरकार और राजनिवास के बीच तनाव की वजह से ये काम भी विवाद का विषय बन गया है. विवाद इसलिए कि शिक्षा का विषय प्रदेश सरकार के अधीन है. इसके बावजूद आईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का आज एलजी विनय सक्सेना उद्धाटन करेंगे. कायदे से सीएम अरविंद केजरीवाल के हाथों इसका उद्घाटन होना चाहिए था. इसके बावजूद खास बात यह है कि ईस्ट कैंपस उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम और एलजी दोनों मंच पर मौजूद होंगे.
इस मसले पर एक ट्वीट कर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोल दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के उपराजयपाल खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं। शिक्षा दिल्ली सरकार विषय है लेकिन उद्घाटन लाटसाहेब करेंगे। इसे कहते हैं “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.
एक मंच पर मौजूद होंगे एलजी और सीएम
आईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस के उद्घाटन को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच विवाद पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इसका उद्धघाटन करेंगे. जबकि उपराज्यपाल दफ्तर का दावा है कि एलजी ही इसका उद्धघाटन करेंगें. एलजी दफ्तर के मुताबिक उद्घाटन कार्यक्रम दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 23 मई की तारीख बदलवा कर 8 जून रखवाई थी. आज सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्धघाटन होगा. उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों ही इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दोनों के अलावा शिक्षा मंत्री आतिशी, सांसद गौतम गंभीर और स्थानीय विधायक ओपी शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होगे.
भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हंगामे के आसार के चलते आईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस में भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. ताकि दोनों पक्षों के बीच किसी भी टकराव को होने से रोका जा सके. BJP ने पोस्टर लगाए है कि कैंपस का निर्माण केंद्र सरकार ने कराया है जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का दावा है कि कैंपस का निर्माण अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ही किया है. 11 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस कैंपस का उद्घाटन करेंगे. हालांकि दोनों की ही तस्वीरें मंच पर लगी हुई है.
यह भी पढ़ें. Kapil Sibal News: 'यूपी पुलिस की हिरासत में 41 लोगों की मौत', कपिल सिब्बल ने केंद्र से फिर पूछ लिया ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)