Delhi News: 28 सितंबर से 4 नवंबर के बीच दिल्ली पुलिस ने जब्त किए 19 हजार किलो से अधिक पटाखे
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 28 सितंबर से 4 नवंबर के बीच 210 मामले दर्ज किए गए और 143 लोगों को पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
![Delhi News: 28 सितंबर से 4 नवंबर के बीच दिल्ली पुलिस ने जब्त किए 19 हजार किलो से अधिक पटाखे Between 28 September and 4 November 210 cases were registered for bursting of firecrackers in Delhi 143 people arrested Delhi News: 28 सितंबर से 4 नवंबर के बीच दिल्ली पुलिस ने जब्त किए 19 हजार किलो से अधिक पटाखे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/fedc8f32bef8b494c522f8b50ae20945_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firecrackers Ban in Delhi: दिल्ली सरकार ने शहर से प्रदूषण को कम करने और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाने के लिए पटाखों पर बैन लगा रखा है. हालांकि, फिर भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस इसको लेकर जगह जगह जागरूकता अभियान भी चला रही है.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 28 सितंबर से 4 नवंबर के बीच 210 ऐसे मामले दर्ज किए गए और 143 लोगों को पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, पटाखों की बिक्री, आपूर्ति के आरोप में 125 मामले दर्ज और 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बड़ी बात ये है कि इस दौरान पुलिस ने 19,702.489 किलोग्राम पटाखे भी जब्त किए हैं.
Delhi | In the duration between 28th September and 4th November, 210 cases registered and 143 people arrested for bursting of cracker. 125 cases registered and 138 people arrested for selling, supplying fire crackers. 19,702.489 kgs of firecrackers seized in this duration. pic.twitter.com/aFtByILXOA
— ANI (@ANI) November 5, 2021
शहर में लिपटी धुंध की सफेद चादर
बता दें कि राजधानी में इस साल दिवाली पर आग लगने की कम घटनाएं हों, इसके लिए भी दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों पर बैन लगाया. लेकिन प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. इस कारण दिल्ली की एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली आज धुंध की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. वहीं, एयर क्वालिटी में रविवार तक सुधार होने की उम्मीद नहीं है. एयर क्वालिटी ख़राब होने की वजह से लोगों को स्वास्थ्य लेने में भी समस्या आ रही है.
ये भी पढ़ें :-
भाईदूज के मौके पर करनी है सस्ती खरीददारी? दिल्ली के ये बाजार आपके लिए बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)