Firecrackers Ban in Delhi: दिल्ली सरकार ने शहर से प्रदूषण को कम करने और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाने के लिए पटाखों पर बैन लगा रखा है. हालांकि, फिर भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस इसको लेकर जगह जगह जागरूकता अभियान भी चला रही है. 


आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 28 सितंबर से 4 नवंबर के बीच 210 ऐसे मामले दर्ज किए गए और 143 लोगों को पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, पटाखों की बिक्री, आपूर्ति के आरोप में 125 मामले दर्ज और 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बड़ी बात ये है कि इस दौरान पुलिस ने 19,702.489 किलोग्राम पटाखे भी जब्त किए हैं. 






शहर में लिपटी धुंध की सफेद चादर


बता दें कि राजधानी में इस साल दिवाली पर आग लगने की कम घटनाएं हों, इसके लिए भी दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों पर बैन लगाया. लेकिन प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. इस कारण दिल्ली की एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली आज धुंध की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. वहीं, एयर क्वालिटी में रविवार तक सुधार होने की उम्मीद नहीं है. एयर क्वालिटी ख़राब होने की वजह से लोगों को स्वास्थ्य लेने में भी समस्या आ रही है. 


ये भी पढ़ें :-


भाईदूज के मौके पर करनी है सस्ती खरीददारी? दिल्ली के ये बाजार आपके लिए बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन


Gurugram News: गुरुग्राम में खुले में नमाज वाली जगह पर हुई गोवर्धन पूजा, कपिल मिश्रा हुए कार्यक्रम में शामिल