Delhi Corona Case: दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बीते 1 हफ्तों से कोरोना लगातार तेजी से पांव पसार रहा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर महामारी को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी गई है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में आए  कोरोना के आंकड़ों ने लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1811 कोविड टेस्ट में 214 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिंता की बात ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 11.82 प्रतिशत हो गई है.


हाल ही में दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना महामारी काफी नियंत्रित स्थिति में था. यहां  तक की लोगों ने मान लिया था कि अब कोरोना पूरी तरह से खत्म हो चुका है लेकिन एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.82 फीसदी तक पहुंच चुका है, जो काफी हैरान करने वाला है. दिल्ली स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 457 सक्रिय मरीजों की संख्या है, जिसमें 47 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से किसी की भी मृत्यु होने की सूचना नहीं आई है ।


Covid-19 को लेकर अस्पतालों में हुआ मॉक ड्रिल


दिल्ली के चर्चित अस्पताल एलएनजेपी में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसके अलावा, चिकित्सकों द्वारा महामारी से निपटने के लिए अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ भविष्य की तैयारियों को लेकर भी एक बैठक की गई। चिकित्सकों द्वारा भी दिल्ली के लोगों को संक्रमण से बचने के लिए विशेष हिदायत दी जा रही है. मास्क लगाने के साथ-साथ बदलते मौसम में अच्छे खानपान को दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी जा रही है। इस बात के भी संकेत मिले हैं कि कुछ दिनों में दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क लगाने को अनिवार्य किया जा सकता है।


यह भी पढ़ेंः  IP College DU: 'लफंगों को जेल में डालना चाहिए', स्वाति मालीवाल, फेस्ट के बाद आईपी कॉलेज की छात्राओं ने लगाए थे ये आरोप