Arvind Kejriwal Jail: दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) द्वारा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Photo) की जेल की तस्वीर भगत सिंह (Bhagat singh) और डॉ. बीआर अंबेडकर के साथ इस्तेमाल करने पर भगत सिंह के पोते यदविंदर संधू ने सख्त आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सीएम की तुलना उनसे करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. 


यदविंदर संधू ने कहा, “गुरुवार सुबह, सुनीता केजरीवाल (दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई थी. ये देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा. उनकी तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई है. मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि ऐसी गतिविधियों से दूर रहें.''


 






फोटो विवाद क्या है?


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गरुवार  (4 अप्रैल) को एक वीडियो संदेश जारी किया था. उन्होंने अपने पति अरविंद केजरीवाल का वीडियो संदेश सभी को पढ़कर सुनाया था, लेकिन उसके बैकग्राउंड में जो तस्वीर लगी थी, वो पहले से अलग थी. अभी तक बैकग्राउंड वाली तस्वीर में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगी होती थी. 


गुरुवार वाली तस्वीर में पहली बाद भगत सिंह और बाबा साहेब के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी थी. उसी पर भगत सिंह के पोते ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है.


Delhi AAP Protest: 'अफसर नहीं मान रहे मंत्रियों की बात, अब सिर्फ कोर्ट का सहारा', LG के आरोपों पर AAP का बयान