Delhi News: मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ संसद परिसर में आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह का धरना चौथे दिन भी जारी है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को संसद भवन परिसर पहुंचे और संजय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पर भी गुफ्तगू हुई. दूसरी तरफ सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आज संजय सिंह मिले और अपना समर्थन दिया.


आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कबूतर के आंख बंद कर लेने से बिल्ली का हमला नही रुकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि आप मणिपुर के संकट को पहचानिए. सदन में आकर जवाब दीजिए. आंख मूंदने से काम नहीं चलेगा. संजय सिंह ने मणिपुर का मुद्दा उठाया तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया, ये बहुत निंदनीय है.



मोदी जी लोग आप से सवाल पूछ रहे हैं


बता दें कि संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने चौथे दिन भी आप सांसद भगवंत मान का धरना जारी है. संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा​ कि देश का एक हिस्सा जल रहा है. महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों के कत्ल हो रहे हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया की तुलना आतंकी संगठन से कर रहे हैं. बुधवार को पीएम मोदी ने कहा था कि हम 2024 में दोबारा सत्ता में आएंगे. इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी थोड़ी सी संवेदनशीलता दिखाइए. देशवासी आपसे सवाल पूछ रहे हैं. हां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसी प्रमुख फारुख अब्दुल्ला सहित अन्य नेता भी आज संजय सिंह से मिले हैं.


यह भी पढ़ें:  Raghav Chadha News: कुमार विश्वास ने 'कौआ' बनकर राघव चड्ढा को मारी चोंच? AAP विधायक बोले- 'राज्यसभा नहीं गया इसीलिए...'