Big Disclosure in Bhalswa Dairy Murder Case: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से तीन टुकड़ों में बरामद एक शख्स के शव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हालांकि, दिल्ली पुलिस (Delhi police) की ओर इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अभी तक के इनपुट यही बताते हैं कि ​भलस्वा डेयरी के नाले से ​तीन टुकड़ों में जिस शख्स की लाश बरामद हुई है, वो हिंदू (Hindu) हो सकता है. 


फिलहाल, भलस्वा डेयरी मर्डर केस (Bhalswa Dairy Murder Case) में नया अपडेट यह है कि ​दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने​ कुछ दिनों पहले जहांगीरपुरी इलाके से जिन 2 संदिग्ध आतंकियों नौशाद (Naushad) और जग्गी को गिरफ्तार किया था, उन्होंने हत्या की घटना का 37 सेकेंड का वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) में लश्कर ए तैयबा से जुड़े सोहेल को भेजा था. नौशाद की मुलाकात जेल में लाल किले पर हमले के आरोपी आरिफ मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकी सोहेल से हुई थी.


2018 से सोहेल के संपर्क में है नौशाद
लश्कर ए तैयबा आतंकी सोहेल  2018 में जेल से बाहर निकलने के बाद पाकिस्तान चला गया था. दूसरी तरफ अप्रैल, 2022 में जेल से बाहर आने के बाद से नौशाद सोहेल के संपर्क में था. इस बीच सोहेल ने नौशाद को प्रभावशाली हिंदुओं की हत्या का काम सौंपा था. जबकि जगजीत सिंह को खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कहा गया था. जानकारी ये भी है कि सोहेल ने प्रभावशाली हिंदुओं की हत्या के लिए नौशाद के अकाउंट में 2 लाख रुपए भी भेजे थे. ये पैसा नौशाद के अकाउंट में उसके साले के जरिए भेजा गया थ,उसका साला कतर में है-


13 जनवरी को पुलिस को मिली थी रिमांड की मंजूरी 
इससे पहले जहांगीरपुरी से गिरफ्तारी के बाद नौशाद और जगजीत से मिली जानकारी के आधार पर शनिवार को पुलिस ने भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान दोनों के किराए के मकान हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद हुए थे. बता दें कि 13 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने पुलिस को 14 दिन तक नौशाद और जगजीत को रिमांड रखने की मंजूरी दी थी. रिमांड मंजूर होने के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस को हैंड ग्रेनेड की सूचना दी थी, जिसे पुलिस ने कल बरामद कर लिया था.


यह भी पढ़ें:  Terror Plan: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आतंक का 'गठजोड़', ISI का 'प्लान दहशत' डिकोड