Bhalswa Dairy Rape Case: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने भलस्वा डेयरी इलाके में पांच साल की एक बच्ची के कथित अपहरण और उसके साथ रेप की घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली महिला आयोग ने प्राथमिकी और आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में 26 दिसंबर तक ब्योरा देने को कहा है. इस मामले को लेकर डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट भी किया है.


डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया. उसे भलस्वा डेयरी में घर के सामने से उठाकर ले जाया गया और बाद में वह झील के पास पाई गई. अभी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई है. मेरी टीम उसके साथ है. हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, ताकि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए." इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी में बच्ची का कथित रूप से अपहरण किया गया और उस पर यौन हमला किया गया.



घर के बाहर खेलने के दौरान गायब हो गई थी बच्ची
पुलिस के अनुसार बच्ची बुधवार शाम को जब अपने घर के बाहर खेल रही थी, तब वह लापता हो गई. उसके मुताबिक बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भलस्वा डेयरी थाने में भादंसं की धारा 363 (अपहरण के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया गया और लड़की झील के पास मिली. उसके अनुसार उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने खुलासा किया कि उस पर यौन हमला किया गया है, तब प्राथमिकी में भादंसं की अन्य धाराएं और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराएं जोड़ी गईं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी इलाके में बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म के बाद पार्क के पास छोड़ गए आरोपी