Bharat Bandh Against Agnipath: देश भर में अग्निपथ के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं दिल्ली को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज दिल्ली चलो काफी वायरल हो गया है, जिसके बाद दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस नजर रख रही है. इस बीच दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में भी चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी है. बीते दिन नोएडा के एडीसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने लोगों से अपील भी कि थी की वो शांति बनाए रखे, जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में अगर कोई भी शांति व्यवस्था में विघ्न डालेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेगी.
भारत बंद वाले दिन 24 लोग हुए नजरबंद
भारत बंद वाले दिन नोएडा से बॉर्डर क्रॉस करके दिल्ली जाने वाले 24 लोगों को नजरबंद किया गया है. दरअसल यह लोग दिल्ली अग्निपथ के खिलाफ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जबकि ऐसा करने पर रोक लगी हुई है. इस मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में अगर कोई भी एक साथ समूह में या कोई भी हिंसक गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिस जगह दिल्ली और नोएडा का बॉर्डर लगता है वहां पुलिस ने खास नजर बना कर रखी है. इसके अलावा 24 लोगों को दिल्ली जाने से रोका गया है जो अलग अलग कारणों से कार्यक्रमों में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे.
Hardoi News: हरदोई में बंदरों से परेशान है खाकी, पुलिस की टोपी उठा ले गया एक बंदर, वीडियो हुआ वायरल
40 ड्रोन से रखी जा रही है नजर
गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा के चाक चौबंध बढ़ाए गए हैं. जिले से कोई भी दिल्ली की तरफ कूच न करे इसलिए बॉर्डर पर एक एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. वहीं मैदान में 40 ड्रोन भी उतारे गए है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस लोगों की हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है.
पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर 40 ड्रोन उतारे गए हैं और इन 4 ड्रोन से पूरे जिले कि निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पूरा पुलिस बल जिसमे डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी बाकी सभी पुलिसकर्मी मैदान में है. ऐसे में जिले में जो भी व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करेगा इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.