Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन का आज चौथा दिन है. वहीं, फार्मर्स प्रोटेस्ट के बीच किसान संगठनों ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर शुक्रवार को भारत बंद ग्रामीण का आह्वान किया है. एसकेएम और बीकेयू के बंद को भारतीय किसान यूनियन (अं) गुट ने भी समर्थन किया है. भारत बंद को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा चाक-चौबंद है. किसी भी स्तर पर फार्मर्स प्रोटेस्ट के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने गुरुवार देर शाम को मॉक ड्रिल भी किया. 


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा किए गए ‘भारत बंद’ के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा  बल सतर्क हैं. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा सीमा के दो प्रमुख बिंदु यातायात के लिए बंद रहे. जबकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने अपनी अचूक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास किया. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान की दिल्ली की गतिविधियों पर कड़ी नजर है.


शाम चार बजे तक दिखेगा बंद का असर


वहीं, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर किसान संगठनों का मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर आज भारत बंद (ग्रामीण) है. भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज देशव्यापी हड़ताल बुलाई है, जिसे 'ग्रामीण भारत बंद' का नाम दिया गया है. बंद के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा समर्थित किसान देशभर के प्रमुख स्थानों पर सड़कों को अवरुद्ध कर सकते हैं. पंजाब में कई राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे के लिए बंद रहेंगे.


दिल्ली में अभी लगे रहेंगे अवरोधक


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक भारत बंद के मदृदेनजर कड़ी निगरानी रखने का आदेश है. पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती और बहुस्तरीय अवरोधक अभी लगे रहेंगे. प्रदर्शनकारी किसान अभी भी अंबाला के पास पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू सीमा पर बैठे हैं. इस बात को ध्यार में रखते हुए सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर दंगा-रोधी साजो-सामान के साथ अवरोधकों की ओर बढ़ने के लिए कहा गया है.


Delhi Fire: दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आग, सात की मौत, सामने आई भयावह तस्वीरें