Bharat Jodo Yatra: दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने मंगलवार को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर की सुबह बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border) से दिल्ली में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस यात्रा में 25 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. अनिल चौधरी ने कहा कि यात्रा में सिर्फ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि और भी लोग इसमें शामिल होकर अपना समर्थन देंगे.


उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की तारीख 18 दिसंबर को खत्म हो गई और ऑनलाइन पंजीकरण 23 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके लिए पार्टी की ओर से एक लिंक साझा किया जाएगा. आपको बता दें कि कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक आठ राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है.


बॉलीवुड की ये हस्तियां भी हो चुकी हैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल
भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी. भारत जोड़ो यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई अन्य वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं.


जनवरी के पहले सप्ताह में यूपी पहुंचेगी यात्रा
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई अन्य हस्तियां भी समय-समय पर इस पदयात्रा में शामिल हुई हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से यूपी में प्रवेश करने वाली थी. बाद में इसका रूट बदल दिया गया. अब भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के पहले सप्ताह में यूपी में प्रवेश करेगी. यह यात्रा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर और आस-पास के जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी.


ये भी पढ़ें- Delhi House Scheme: दिल्ली सरकार की इस योजना में मिलेगा पक्का मकान, जानें कैसे करें आवदेन