Bharat Jodo Yatra: एनएचपीसी मेट्रो से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंचेगी दिल्ली, जानें क्या है रूट
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगी. Rahul Gandhi की अगुवाई में यात्रा विराम के बाद दोपहर 1 बजे शुरू होगी. यात्रा के दौरान 4.30 बजे नुक्कड़ सभा होगी.
![Bharat Jodo Yatra: एनएचपीसी मेट्रो से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंचेगी दिल्ली, जानें क्या है रूट Bharat Jodo yatra in delhi resumes from nhpc metro station Faridabad Haryana Rahul gandhi Bharat Jodo Yatra: एनएचपीसी मेट्रो से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंचेगी दिल्ली, जानें क्या है रूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/076e8f0da935a33a3ec1fb593ea4112f1671844878968449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रवेश करेगी. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से शुरु हुई. यहां पद यात्रा शुरू करने के बाद दिल्ली में प्रवेश के लिए बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पेसा ध्वज हस्तांतरण समारोह होगा.
इसके बाद यात्रा सुबह 10.30 बजे करीब आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम पहुंचेगी, जहां पद यात्रा कुछ देर के लिए रोकी जाएगी. इसके बाद राहुल गंधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा दोपहर 1 बजे शुरू होगी और 4.30 बजे नुक्कड़ सभा होगी. यात्रा के तहत वीर भूमि, शक्ति स्थल, शांति वन और राजघाट पर श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारत के अन्य भागों में जितनी चाहें उतनी जनसभाएं कर सकता है, लेकिन उसे केवल वहीं कोविड दिखाई देता है, जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुजर रही है. राहुल गांधी ने कल भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा को रोकने के लिए ‘‘बहाने’’ ढूंढ रही है. यात्रा इस समय हरियाणा में है और शनिवार को यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगी.
क्या कहा राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब, (केंद्रीय) स्वास्थ्य मंत्री मुझे पत्र लिख रहे हैं कि कोविड वापस आ गया है, यात्रा बंद करो. शेष भारत में बीजेपी जितनी चाहे जनसभाएं कर सकती है, लेकिन जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चल रही है, वहां कोरोना और कोविड है.’’इस सप्ताह की शुरुआत में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गांधी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है तो वह यात्रा को स्थगित करने पर विचार करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)